scorecardresearch
 

मीका ने इस टीवी शो के लिए गाया गाना, फीस सुनकर चौंक जाएंगे आप

मीका सिंह एक सीरियल में गाते नजर आएंगे. उन्होंने इसके लिए तगड़ी फीस वसूली है. वे सिर्फ तीन गाने गाएंगे.

Advertisement
X
Barun Sobti and Shivani Tomar with Mika Singh
Barun Sobti and Shivani Tomar with Mika Singh

Advertisement

पॉपुलर सिंगर मीका सिंह सिर्फ तारीफों से खुश नहीं होते, वे अपने परफॉर्मेंस की पूरी कीमत वसूलते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉपुलर टीवी सीरियल के लिए गाने गाए और इसकी एवज में लाखों रुपए चार्ज किए.

टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अद्वय और चांदनी की शादी का सीन फिल्माया जाना है. ये भूमिकाएं बरुण सोबती और शिवानी तोमर निभा रहे हैं. इनके किरदार की शादी की सीन में संगीत का सीक्वेंस भी फिल्माया जाना था, ताकि इसे और ज्यादा स्पेशल बनाया जा सके. निर्माताओं ने इसके लिए सिंगर मीका सिंह को बुलाया था.

triple talaq के मामले में दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया यह रिएक्शन

मीका ने छह घंटे शूटिंग की. इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन गाने गाए. ये गाने हैं, 'आज की पार्टी', 'सुबह होने न दे' और 'हवा हवाई'. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन तीन गानों के लिए मीका सिंह ने मोटी रकम चार्ज की. उन्होंने निर्माताओं से 25 लाख रुपए लिए हैं. अब देखना होगा कि मीका के गाने सीरियल को कितनी टीआरपी दिलाते हैं.

Advertisement

'हमारा पाकिस्तान' बोल कर फंसे मीका, अक्षय बने UP के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर

'इस प्यार को क्या नाम दूं' की राइटर हरनीत सिंह इस शो की अगली कड़ी के बारे में बताती हैं, ' अभी अद्वय और चांदनी की किस्मत में कई मोड़ आने बाकी हैं. दर्शकों को उनकी लव स्टोरी में दर्द ज्यादा मिलेगा, क्योंकि दोनों ही टूटे हुए लोग हैं. दोनों ही एक-दूसरे का सहारा बनेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement