scorecardresearch
 

जमाई राजा ने कहा औरत बनना आसान काम नहीं

टीवी की दुनिया के जाने माने सीरियल 'जमाई राजा' के लीड एक्टर रवि दुबे को इस सीरियल में अपना किरदार तब बेहद मुश्किल लगा जब उनहें एक महिला के तौर पर नजर आना था.

Advertisement
X
Ravi Dubey
Ravi Dubey

टीवी की दुनिया के जाने माने सीरियल 'जमाई राजा' के लीड एक्टर रवि दुबे को इस सीरियल में अपना किरदार तब बेहद मुश्किल लगा जब उनहें एक महिला के तौर पर नजर आना था.

Advertisement

रवि इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें यह काम बेहद मुश्किल लगा. इस सीरियल में साड़ी के लुक में आए रवि ने 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए कहा, 'सीरिय में रौशनी (निया शर्मा) के लिए एक हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया था और वहां पर पुरुषों की एंट्री बंद थी जिसके कारण मैं एक गांव की बूढ़ी महिला बनकर संगीत में घुस गया.' रवि ने आगे अपने इस एक्स‍पीरियंस को शेयर करते हुए कहा, इस पूरे अनुभव के बाद मैं एक बात एक सकता हूं कि‍ महिला बनना बहुत ही मुश्किल काम है'.

Advertisement
Advertisement