सिंगर मीका सिंह को कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' की तारीफ करना बहुत भारी पड़ा है. कपिल शर्मा और कलर्स चैनल की लड़ाई पिछले काफी समय से चल रही है. इस बार निशाने पर सिंगर मीका सिंह, जो इन 'कॉमिडी नाइट्स लाइव' को जज कर रहे हैं.
'मैं कपिल का भाई हू्ं'
दरअसल शुक्रवार को 'द कपिल शर्मा शो' में शूट किए गए एक एपिसोड में मीका सिंह, कनिका कपूर, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल पहुंचे थे. इस दौरान मीका ने कहा
,'आप सभी जानते हैं कि मैं कपिल का भाई हूं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं उनसे काफी लंबे समय बाद मिला. मुझे तीन-चार गाने लॉन्च करने है और इसके प्रमोशन
के लिए 'द कपिल शर्मा शो' सबसे बेस्ट है.'
मीका को कलर्स ने दिया नोटिस
मीका का ऐसा करना चैनल को रास नहीं आया. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक चैनल ने मीका सिंह और 'द कपिल शर्मा शो' के प्रोड्यूसर को कानूनी नोटिस
भेजा है. इतना ही नहीं चैनल ने मीका सिंह को कह दिया है कि वो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' को छोड़कर चले जाएं.
कपिल के शो में होना मीका का गलत फैसला
'कॉमेडी नाइट्स लाइव' जिसे कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह होस्ट करते हैं इस शो को मीका सिंह जज करते हैं. कृष्णा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि मैं मीका
से निराश हूं. उन्हें कपिल के शो में नहीं जाना चाहिए था. अगर वो कपिल के शो में गए भी तो 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' प्रोड्यूसर को शूटिंग से पहले बताना चाहिए था.
मीका को राइवल शो को हिस्सा नहीं बनना चाहिए. कृष्णा ने कहा कि मैं जानता हूं कि मीका का मुझसे लगाव है, पर कपिल के शो का हिस्सा होना गलत फैसला था.