सुपरस्टार सलमान खान टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पिछले पांच सीजन को होस्ट कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह साफतौर से कह दिया कि यह शो उनकी समझ से परे है. यह शो इंटरनेशनल टेलीविजन शो 'सेलीब्रिटी बिग ब्रदर' की तर्ज पर बनाया गया है. अब इस शो का नया सीजन 'बिग बॉस-8' कलर्स चैनल पर 21 सितंबर से ऑन एयर होने जा रहा है. जिसे एक बार फिर सलमान खान होस्ट करेंगे.
'बिग बॉस 8' में हिस्सा ले सकते हैं ये सितारे
इस सीजन में क्या खास होगा? इस सवाल पर सलमान बोले, 'मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है. जो आप जानना चाहते हैं, मैं भी वही जानना चाहता हूं. कंटेस्टेंट कैसे मिल-जुलकर रहेंगे, उनके झेलने का स्तर क्या होगा, वे कितने अच्छे या बुरे हैं मुझे नहीं पता'.
बिग बॉस-8 में संजय दत्त को देखना चाहते हैं सलमान खान
इसके अलावा जब सलमान से यह पूछा गया कि आप इस शो के खेल को कितना समझते हैं, तो उनका जवाब था, मैं अभी तक इस खेल को समझ नहीं पाया हूं. कोई भी इस खेल को नहीं समझ सकता. आप यह कैसे जान सकते हैं कि एक व्यक्ति झूठ बोल रहा है या नहीं ?'
बिग बॉस 8’ की मेजबानी नहीं करना चाहते थे सलमान खान