बिग बॉस में सभी घरवालों को अगले नॉमिनेशन से सुरक्षित होने के लिए बीबी फार्म लैंड टास्क दिया हुआ है. जिसे करने के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. टास्क के दौरान घरवालों का एग्रेशन और घमासान जमकर देखने को मिल रहा है.
जान कुमार सानू और एजाज खान दोनों अलग अलग टीम में हैं. टास्क के दौरान देखा गया कि एजाज और जान के बीच बहसबाजी होती है. एजाज, जान को परेशान करते हैं. एजाज, सिद्धार्थ को कहते हैं कि उन्होंने अपने हाथ पीछे किए हुए हैं वे किसी पर हाथ नहीं उठाएंगे. एजाज बार बार जान के पास जाते हैं और जान उन्हें पीछे हटने को कहते हैं.
जान ने किया एजाज को बॉडीशेम
इस दौरान जान ने गुस्से में एजाज खान को बॉडी शेम किया. जान ने एजाज को कहा- स्केलेटन दिखती है इनकी बॉडी. देखो बॉडी इनकी. हालांकि एजाज, जान की इस बात पर कोई रिएक्ट नहीं करते हैं. टास्क के दौरान शहजाद और एजाज भी एक-दूसरे पर चिल्लाते हैं. दोनों ही टीमें ये टास्क जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रही है. देखना ये होगा कि अंत में किसकी जीत होती है.