scorecardresearch
 

बिग बॉस पर कंटेस्टेंट जान कुमार ने उठाए सवाल, गेम शो बनता जा रहा है रिजॉर्ट

जान ने लिखा- 'यार ये कमाल है. वेकेशन के बाद राहुल वैद्य वापस आ गया. काश हमें भी वेकेशन मिलता ऐसे. जान ने इस ट्वीट में चैनल को भी टैग करते हुए लिखा- बिग बॉस बड़ा रिजॉर्ट बनता जा रहा है.

Advertisement
X
जान कुमार सानू-राहुल वैद्य
जान कुमार सानू-राहुल वैद्य

बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य की रिएंट्री से उनके फैंस बहुत खुश हैं. वहीं कुछ के लिए ये शॉक‍िंग है. बिग बॉस 14 के एक्स-कंटेस्टेंट रहे जान कुमार सानू ने भी राहुल वैद्य के शो में वापस आने पर कमेंट किया है. जान ने अपने ट्वीट में पव‍ित्रा पुनिया और शार्दुल पंड‍ित को भी टैग क‍िया है. 

Advertisement

जान ने लिखा- 'यार ये कमाल है. वेकेशन के बाद राहुल वैद्य वापस आ गया. काश हमें भी वेकेशन मिलता ऐसे. @pavitrapunia_@shardulpandit11 '. जान ने इस ट्वीट में चैनल को भी टैग करते हुए लिखा- बिग बॉस बड़ा रिजॉर्ट बनता जा रहा है. इसपर शार्दुल पंड‍ित ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'भाई तू ही जा, निक्की तंबोली तो है मेरा तो वैसे भी कौन मंजू'. शार्दुल का इशारा था कि जान के लिए बिग बॉस के घर में अब निक्की तंबोली है पर उनके लिए तो कोई भी नहीं है. अब जान का यह कमेंट या तो तंज था या फ‍िर राहुल के लिए कॉम्प्लीमेंट, ये तो वही जानें.

देखें: आजतक LIVE TV 

बता दें राहुल वैद्य ने इस हफ्ते शो में दोबारा वापसी की है. उनके अलावा अली गोनी और निक्की तंबोली भी शो में वापस आए हैं. राहुल ने शो से क्व‍िट कर दिया था. उनके साथ जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक नॉमिनेटेड थीं. इन तीनों में से किसी एक को ऑड‍ियंस के कम वोट मिले थे. पर इससे पहले की सलमान खान उस कंटेस्टेंट का नाम लेते जिसे कम वोट्स मिले थे, राहुल ने शो क्व‍िट करने का फैसला ले लिया और घर से बाहर हो गए. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अब शो में उनकी वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं. बात करें शो की तो शो में राहुल ने अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने झगड़ा, ड्रामा, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट सब कुछ दिखाया. 


 

Advertisement
Advertisement