बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य की रिएंट्री से उनके फैंस बहुत खुश हैं. वहीं कुछ के लिए ये शॉकिंग है. बिग बॉस 14 के एक्स-कंटेस्टेंट रहे जान कुमार सानू ने भी राहुल वैद्य के शो में वापस आने पर कमेंट किया है. जान ने अपने ट्वीट में पवित्रा पुनिया और शार्दुल पंडित को भी टैग किया है.
जान ने लिखा- 'यार ये कमाल है. वेकेशन के बाद राहुल वैद्य वापस आ गया. काश हमें भी वेकेशन मिलता ऐसे. @pavitrapunia_@shardulpandit11 '. जान ने इस ट्वीट में चैनल को भी टैग करते हुए लिखा- बिग बॉस बड़ा रिजॉर्ट बनता जा रहा है. इसपर शार्दुल पंडित ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'भाई तू ही जा, निक्की तंबोली तो है मेरा तो वैसे भी कौन मंजू'. शार्दुल का इशारा था कि जान के लिए बिग बॉस के घर में अब निक्की तंबोली है पर उनके लिए तो कोई भी नहीं है. अब जान का यह कमेंट या तो तंज था या फिर राहुल के लिए कॉम्प्लीमेंट, ये तो वही जानें.
Yaar ye kamaal hai. Vacation ke baad @rahulvaidya23 is back !!! Kaash hume bhi vacation milta aisa @PavitraPunia_ @shardulpandit11 🥰🤣@ColorsTV @BiggBoss @EndemolShineIND @OrmaxMedia 🤣😂 Bigg Boss is becoming Bigg Resort !😂
— Jaan Kumar Sanu (@jaankumarsanu) December 14, 2020
Bhai tu hi ja @nikkitamboli to hai mera to vaisey bhi kaun MANJU? #ColorsTV #BiggBoss2020 #bb14
— Shardul Pandit (@shardulpandit11) December 14, 2020
बता दें राहुल वैद्य ने इस हफ्ते शो में दोबारा वापसी की है. उनके अलावा अली गोनी और निक्की तंबोली भी शो में वापस आए हैं. राहुल ने शो से क्विट कर दिया था. उनके साथ जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक नॉमिनेटेड थीं. इन तीनों में से किसी एक को ऑडियंस के कम वोट मिले थे. पर इससे पहले की सलमान खान उस कंटेस्टेंट का नाम लेते जिसे कम वोट्स मिले थे, राहुल ने शो क्विट करने का फैसला ले लिया और घर से बाहर हो गए.
अब शो में उनकी वापसी से उनके फैंस काफी खुश हैं. बात करें शो की तो शो में राहुल ने अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने झगड़ा, ड्रामा, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट सब कुछ दिखाया.