बिग बॉस 14 में सोमवार के एपिसोड में राहुल वैद्य ने नेपोटिज्म का मुद्दा छेड़ दिया. उन्होंने नॉमिनेशन टास्क के दौरान सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म को लेकर कमेंट किया और जान को नॉमिनेट किया. इसके बाद से जहां घरवालों ने उसके खिलाफ हल्ला बोल दिया वहीं घर के बाहर जान की मां ने भी इसपर रिएक्ट किया है.
जान की मां रीता भट्टाचार्य ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा- 'अगर राहुल को लगता है कि जान नेपोटिज्म की वजह से शो में है तो वह उसी प्लेटफॉर्म पर क्यों हैं जहां मेरा बेटा है? अगर राहुल के हिसाब से आउटसाइडर और इनसाइडर में फर्क है तो वो शो में मेरे बेटे के साथ एक ही मंच पर क्यों हैं? जान के पिता कुमार सानू ने अब तक 23 हजार गाने गाए होंगे तो उनका बेटा होने के नाते जान को कम से कम 23 गाने अपने पिता की मदद से इंडस्ट्री में मिल जाते, पर ऐसा नहीं है क्योंकि जान ने जो कुछ भी हासिल किया है अपनी बदौलत किया है'.
राहुल ने दिया अपमानजनक बयान
'जान एक प्रशिक्षित सिंगर है और सिंगिंग टास्क के समय पूरी दुनिया ने उन्हें और राहुल को देखा. सभी ने देखा कि कैसे अपने टैलेंट के कारण जान ने वो टास्क जीता. तब राहुल को क्यों नहीं याद आया ये नेपाटिज्म? वो गर्व महसूस करता है कि वो कुमार सानू का बेटा है पर वो ये भी जानता है कि जब वो जन्म लेता है तब उन्हें नहीं पता होता कि वे कौन से परिवार में जन्म ले रहे हैं. ये राहुल का बहुत ही अपमानजनक बयान था. बहुत ज्यादा तकलीफ हुई मुझे सुनकर'.
आगे रीता ने कहा- 'जान को अगर भूल जाएं और बात करें उसके पिता कुमार सानू की तो वे भी नेपोटिज्म के प्रोडक्ट नहीं हैं. वे अपनी मेहनत और प्रतिभा से कुमार सानू बने. एक लिविंग लेजेंड का नाम इतनी आसानी से आप घर में ले रहे हैं. जान के पिता नहीं चाहते थे कि वो घर में जाए और ये शो करे पर ये जान की च्वॉइस थी कि वो अपने आप को साबित करना चाहता था. बेटे की काबिलियत जानने के बावजूद उन्होंने कभी किसी म्यूजिक डायरेक्टर या कंपोजर से जान को मौका देने को नहीं कहा. क्योंकि हमें लगता है कि हमारे बच्चों को अपना नाम खुद बनाना पड़ता है. अगर वे अच्छे हैं तो पब्लिक उन्हें स्वीकार करेगी और अगर नहीं तो नहीं करेगी'.
जान की मां ने राहुल के लिए एक सलाह भी दी है. उन्होंने कहा- 'स्मार्ट और इंटेलीजेंट के साथ-साथ जिंदगी में ईमानदार रहें'.