scorecardresearch
 

TV की 'संस्कारी बहू' से 'जादूगर' बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, 'द मैजिक ऑफ श्री' में खास है रोल, संग दिखेंगे जावेद जाफरी

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी TV की 'संस्कारी बहू' से अब 'जादूगर' बनकर फैंस के दिल जीतने को तैयार हैं. एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ श्री' में दिखने वाली हैं. उनके साथ एक्टर और डांसर जावेद जाफरी भी अहम रोल में नजर आएंगे. 'सास बहू और बेटियां' की टीस संग उन्होंने शो को लेकर खास जानकारी साझा की.

Advertisement
X
जावेद जाफरी, दिव्यांका त्रिपाठी
जावेद जाफरी, दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी की दुनिया सालों से राज कर रहीं मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अब वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ श्री' में धमाल मचाने को तैयार हैं. इस सीरीज में दिव्यांका के साथ एक्टर और डांसर जावेद जाफरी भी अहम रोल में दिखेंगे. अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों ही स्टार्स सुपर एक्साइटेड हैं. अब 'सास बहू और बेटियां' की टीस संग खास बातचीत में दिव्यांका और जावेद जाफरी ने अपनी सीरीज को लेकर खास डिटेल साझा की.

Advertisement

सीरीज में कैसा है दिव्यांका का रोल?

वेब सीरीज 'द मैजिक ऑफ श्री' में दिव्यांका श्री का रोल प्ले कर रही हैं. अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए दिव्यांका ने कहा- 'द मैजिक ऑफ श्री' में जावेद सर मेरे गुरु बने हैं. उनके कैरेक्टर का नाम सलीम जादूगर है. 

वहीं, सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जावेद जाफरी बोले- जादूगर सलीम...एक खोया हुआ जादूगर है. वो कहीं अंधेरे में खो गया है, दिव्यांका उसे अंधेरे से निकालकर लाती हैं. 

सीरीज में दिखेगा 90s का मैजिक

दिव्यांका ने आगे बताया कि जादू के बारे में सुनकर और सीरीज जादू दिखाकर उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो बचपन में जादूगर का शो देखने जाती थीं. इस शो के दौरान उनकी सारी बचपन की यादें फिर से फ्रेश हो गईं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि सीरीज में उन्होंने काफी सारे मैजिक्स किए हैं. एक्ट्रेस बोलीं- 'द मैजिक ऑफ श्री' में जो मैजिक देखने को मिल रहा है, वो 90s वाला ही है. अगर Gen z ये शो देखेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि हमारा बचपन कैसा था. 

Advertisement

वहीं, जावेद जाफरी संग काम करने के एक्सपीरियंस पर दिव्यांका ने कहा कि एक्टर को देखकर उन्हें उनके कई सारी डांस परफॉर्मेंस और शोज याद आ गए. दिव्यांका ने कहा कि वो जावेद जाफरी के डांस की हमेशा से फैन हैं. 

कब और कहां देखें 'द मैजिक ऑफ श्री'?

दिव्यांका ने बताया कि उनकी सीरीज 'द मैजिक ऑफ श्री' 14 नवंबर को जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी. एक्ट्रेस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपनी फैमिली के साथ इसे जरूर देखें उन्हें काफी मजा आएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement