scorecardresearch
 

India’s Got Talent में कंटेस्टेंट का गाना सुन निकले Jackie Shroff के आंसू, स्टेज पर जाकर छुए पैर

कलर्स के शो इंडियाज गॉट टैलेंट की काफी चर्चा है. शो को खूब पसंद किया जा रहा है. इसे शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर जज करते हैं. अपकमिंग एपिसोड में जैकी श्रॉफ गेस्ट बनकर आएंगे. शो के एक प्रोमो में जैकी भावुक नजर आए. जानते हैं इसकी वजह.

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रियलिटी शो पर रोए जैकी श्रॉफ
  • इंडियाज गॉट टैलेंट में आएंगे नजर

रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के अपकमिंग एपिसोड में चार चांद लगाने आएंगे सबसे चहेते जैकी श्रॉफ. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें वे काफी भावुक नजर आए. कंटेस्टेंट की आवाज में जैकी ऐसे खोए कि उनके आंसू निकल आए. इसके बाद जो हुआ उसे देख आप भी शॉक्ड हो जाएंगे.

Advertisement

क्यों इमोशनल हुए जैकी श्रॉफ?
प्रोमो में आप देख सकते हैं इशिता विश्वकर्मा नाम की कंटेस्टेंट एक्टर की फिल्म 'राम लखन' का गाना 'बड़ा दुख देना ओ रामजी' गा रही हैं. सिंगर की इस परफॉर्मेंस को सुन जैकी भावुक हो उठते हैं. वे सिंगर को नमन करते हुए हाथ जोड़ते हैं फिर रिस्पेक्ट दिखाते हुए अपने कानों को छूते हैं. एक्टर की आंखें नम हो जाती हैं. वे कंटेस्टेंट को फ्लाइंग किस देते हुए भी नजर आते हैं. 

कौन है एकता कपूर की वेब सीरीज 'बेकाबू' की एक्ट्रेस Priya Banerjee? सनी लियोनी को बोल्डनेस में देती हैं टक्कर
 

 
कंटेस्टेंट की आवाज में खोए जैकी श्रॉफ
कंटेस्टेंट का गाना सुनने के बाद जैकी कहते हैं कि मैं खो गया था इनकी आवाज में. प्रोमो के अंत में जैकी श्रॉफ वो करते हैं जिसकी शायद आपने भी कल्पना नहीं की होगी. जैकी श्रॉफ स्टेज पर जाकर यंग परफॉर्मर के पैर छूते हैं. जैकी श्रॉफ का ये जेस्चर वहां सभी को हैरान कर देता है. इसके बाद शो के जज बादशाह भी स्टेज पर आकर सिंगर इशिता के पैर छूते हैं. शो का ये नया प्रोमो हर तरफ छाया हुआ है.

Advertisement

Russia-Ukraine War देख टूटा Rahul Mahajan की पत्नी का दिल, बोलीं- मैं रूसी भी हूं, यूक्रेनियन भी
 

सोशल मीडिया पर लोगों को जैकी का ये जेस्चर काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- हे भगवान क्या पल है. लोग सिंगर की परफॉर्मेंस को आउटस्टैंडिंग, माइंड ब्लोइंग बता रहे हैं.  जैकी श्रॉफ स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट्स उनके ही फिल्मों के गाने गाएंगे. ये शो अपकमिंग शनिवार और रविवार को दिखाया  जाएगा. फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. आप भी ये धमाकेदार एपिसोड देखना ना भूलें.

 

Advertisement
Advertisement