कौन बनेगा करोड़पति 13 के अपकमिंग शानदार शुक्रवार में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी नजर आएंगे. दोनों सितारे हॉटशीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देंगे. शो में जैकी-सुनील के साथ अमिताभ बच्चन ने पुरानी यादों का ताजा किया. वहीं कई मजेदार बातों का भी खुलासा हुआ.
जैकी श्रॉफ के जवाब ने अमिताभ बच्चन को किया स्पीचलेस
सोनी लिव पर शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है, जहां पर अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ से भिडू भाषा का राज पूछते हैं. वीडियो में अमिताभ बच्चन सवाल करते हुए कहते हैं- भिडू, एक सवाल है. ये जो भिडू भाषा है तुमने कैसे उसको अपनाया. अमिताभ के सवाल का जैकी श्रॉफ ऐसा जवाब देते हैं कि बिग बी हैरान रह जाते हैं. वहीं जैकी श्रॉफ के बगल में बैठे सुनील शेट्टी की हंसी छूट जाती है.
जैकी श्रॉफ कहते हैं- सर पहले तो ये अपना एरिया ऐसा और फिर आप थे. जैकी श्रॉफ का जवाब सुन अमिताभ बच्चन निशब्द हो जाते हैं. अमिताभ बच्चन शो में अमर अकबर एंथनी का फेमस डायलॉग भी रीक्रिएट करते हैं. जिसे सुन वहां मौजूद दर्शक ताली बजाने को मजबूर हो जाते हैं. केबीसी के मंच पर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ ने अपनी फिटनेस का सबूत भी दिया. दोनों ने पुशअप्स मारे और अपनी फिटनेस को फ्लॉन्ट किया.
ब्लैक बिकिनी-व्हाइट शर्ट में Kareena Kapoor की मिरर सेल्फी, दिखा स्टनिंग स्टाइल
अमिताभ बच्चन ने सुनील शेट्टी से उनकी फिट बॉडी का राज भी पूछा था. मालूम हो 60 साल के सुनील शेट्टी को देख लगता है कि वे हर दिन और जवां होते जा रहे हैं. केबीसी का ये 13वां सीजन चल रहा है. हर शुक्रवार को शो में सेलेब्स शिरकत करते हैं. शुक्रवार के एपिसोड में काफी सारी मस्ती और धमाल देखने को मिलता है.