scorecardresearch
 

जैकलीन फर्नांडिस ने किया क्रू मेंबर्स के नाक में दम

'झलक दिखला जा' के मेकर्स जैकलीन से आजकल खफा हैं. इसकी वजह है कि वह शूटिंग के दौरान लंबे ब्रेक लेती हैं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस आजकल छोटे पर्दे के डांस शो 'झलक दिखला जा' को जज कर रही हैं. जैकलीन सभी कंटेस्‍टेंट के साथ खूब मस्‍ती मजाक करती नजर आती हैं. पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मासूम दिखने वाली जैकलीन ने सबके नाक में दम किया हुआ है.

सूत्रों की मानें तो सूत्र बताते हैं कि 'झलक दिखला जा' के मेकर्स जैकलिन को पसंद नहीं कर रहे हैं. जैकलीन से नाराजगी की एक वजह यह भी है कि वह कंटेस्‍टेट को खूब नंबर देती हैं. खबर यह भी है कि वह इस शो की शूटिंग के दौरान लंबे-लंबे ब्रेक लेती हैं और तैयार होने में भी काफी वक्‍त लगाती हैं. इस वजह से 'झलक दिखला जा' के क्रू मेंबर्स काफी नाराज हैं.

जैकलीन के इस रवैये से हर शॉट के बाद लगभग आधे घंटे का ब्रेक आ जाता है, जिसके चलते क्रू को शूटिंग में काफी दिक्कत होती है और जैकलीन की वजह से शूटिंग में देरी होती है.

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्‍म 'अ फ्लाइंग जट्ट' में जैकलीन एक्‍टर टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement