जमाई राजा फेम एक्टर रवि दूबे के साथ विदेश में लूटपाट हुई है. लुटेरे उनका फोन भी अपने साथ ले गए. बाद में उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी. बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 8 की शूटिंग के लिए रवि पिछले कुछ समय से स्पेन में हैं.
रवि ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- पिछली रात को लूटपाट हुई फोन चोरी हो गया. यह घटना बार्सिलोना में मेरे साथ हुई. अगर कुछ बहुत जरूरी हो तो सरगुन से कॉन्टैक्ट करें. देखें ट्वीट -
ok so Barcelona does have me ...got mugged last night phones stolen ,if anything urgent contact sargun..
— Ravi Dubey (@_ravidubey) July 2, 2017
बता दें कि रवि दूबे अपनी एक्टर वाइफ सरगुन मेहता और दोस्तों रित्विक धनंजानी और करण वाही के साथ शूट से ब्रेक लेकर घूमने निकले थे. लेकिन जब उनके साथ यह घटना हुई तब वह अकेले थे. इससे पहले के अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि सरगुन मुंबई चली गई है तो मैं सोलो ट्रिप पर हूं.
Now that she has left for Mumbai ...Barcelona has me 😉 ....or does it 😎 #FirstEverSOLOTripBegins pic.twitter.com/V635Ar9tYp
— Ravi Dubey (@_ravidubey) July 1, 2017
GST से चलेगी टीवी की बहुओं की कमाई पर कैंची?
दूरदर्शन से की थी करियर की शुरुआत
रवि ने दूरदर्शन के सीरियल स्त्री... तेरी कहानी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह नजर आए 12/24 करोल बाग में. इस शो ने जहां उन्हें पहचान दी वहीं सरगुन मेहता यानी उनकी वाइफ भी उनको इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान मिलीं. इस शो में रवि-सरगुन ने ऑन स्क्रीन पति-पत्नी का रोल निभाया था.
रवि के काम की तारीफ सास बिना ससुराल में भी हुई थी. इसमें उनकी जोड़ी ऐश्वर्या सखूजा के साथ थी. फिर निया शर्मा के साथ रवि दूबे को जमाई राजा से जोरदार TRP और पॉपुलैरिटी मिली. जल्द ही रवि 'खतरों के खिलाड़ी' के आठवें सीजन में दिखाई देंगे. बताया जा रहा है कि वह इस शो के फाइनल में पहुंचने वाले 3 खिलाड़ियों में से एक हैं.