इंडियन एयर फोर्स स्टेशन, जम्मू में रविवार को दो धमाके हुए जो ड्रोन की मदद से किए गए. टीवी एक्टर अनुज कोहली उस समय जम्मू के आर्मी कैंट इलाके में अपने ससुर के साथ रह रहे थे. एक्टर को इन धमाकों से कोई चोट तो नहीं आई है, लेकिन उन्होंने इस एक्सपीरियंस को शेयर किया है. इसे 'खतरनाक' बताते हुए अनुज ने पूरा किस्सा सुनाया है.
अनुज ने कही यह बात
अनुज कोहली इस वाक्य से काफी घबराए हुए हैं. एक्टर कहते हैं कि मैं अपनी ससुर जी से मिलने जम्मू गया हुआ था. वह आर्मी ऑफिसर हैं. एयरपोर्ट के कपाउंड की दीवार उनके घर से लगी हुई है. बम धमाका सुबह 1:40 पर हुआ और वह बड़ा था. मैं करीब एक बजे सोया था. जब जोर से आवाज हुई तो मेरी आंख खुली. मैंने जब सुना तो पैनिक करने लगा. परिवार भी परेशान हो रहा था. हम सभी घबराए हुए थे, लेकिन मैं ज्यादा था. पहली बार ऐसा कुछ हुआ जो मैंने एक्सपीरियंस किया.
अनुज ने आगे कहा कि मैं जमीन पर लेट गया, साथ में सभी लेट गए. हम में से किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है और हुआ क्या है. थोड़े समय के बाद हमे पता चला कि चीजें बेहतर हैं और हम सभी सुरक्षित हैं. बाद में हम लोगों ने देखा, हर न्यूज में बम धमाके को लेकर खबरें चल रही थीं. मीडिया वैन्स और कवरेज, हम सभी कुछ देख रहे थे.
कोरोना के चलते टीवी एक्टर सूरज थापर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
बता दें कि अनुज कोहली सीरियल 'शौर्य और अनोखी की कहानी' के शूट से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर जम्मू गए थे. वह तसल्ली रख रहे हैं कि किसी को भी चोट नहीं आई. अनुज कहते हैं कि जब आप बम धमाके की न्यूज सुनते हैं तो यह आपके लिए केवल एक न्यूज हो सकती है. यह आपको उतना परेशान नहीं करेगी, जितना उन लोगों को जो इससे अफेक्ट हुए हैं. उस समय मैं वहीं था, मैंने बम धमाके की इन्टेन्सिटी को देखा था, सुना था. किस तरह इसकी आवाज आपके साथ चली आती है. यह खतरनाक एक्सपीरियंस था.