scorecardresearch
 

9 साल की उम्र से काम कर रहीं सोशल मीडिया स्टार जन्नत, अब फिल्मों में एंट्री

कहते हैं कि इंसान को उड़ना आ जाए तो उसके लिए आसमान भी छोटा पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ जन्नत जुबैर के साथ भी हो रहा है. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जन्नत से सोशल मीडिया सेन्सेशन भी हैं. अब उन्होंने फिल्मों में एंट्री कर ली है. उनकी नई फिल्म ने थिएटर में धूम मचानी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर

कहते हैं कि इंसान को उड़ना आ जाए तो उसके लिए आसमान भी छोटा पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ जन्नत जुबैर के साथ भी हो रहा है. टीवी एक्ट्रेस से सोशल मीडिया सेन्सेशन बनीं जन्नत जुबैर की एंट्री अब फिल्मों में भी हो चुकी है. अब जन्नत के करियर ने नया मोड़ लिया है, जिसे जानकर आपको काफी खुशी होगी. 

Advertisement

टीवी सीरियल से शुरू हुआ था सफर

जन्नत जुबैर रहमानी का जन्म 29 अगस्त 2001 को मुंबई में हुआ था. जुबैर अहमद रहमानी और नाजनीन रहमानी की बेटी जन्नत ने नौ साल की छोटी उम्र में ही शोबिज में एंट्री कर ली थी. उन्हें पहली बार सीरियल दिल मिल गए में तमन्ना नाम की मरीज के रोल में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने काशी: अब ना रहे कागज कोरा और मट्टी की बन्नो में काम किया. हालांकि उन्हें पहचान फुलवा नाम के सीरियल से मिली थी.

ऐतिहासिक शो भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप में जन्नत जुबैर ने फूल कंवर का रोल निभाया था. इसके अलावा भी उन्हें सियासत, महा कुंभ: एक रहस्य, एक कहानी, मेरी आवाज ही पहचान है, आप के आ जाने से जैसे सीरियल्स में देखा गया. लेकिन वो सीरियल तू आशिकी था, जिसमें जन्नत को अलग नजर से देखा गया. यहां जन्नत एक छोटी बच्ची नहीं, बल्कि एक हीरोइन के रोल में नजर आई थीं. शो में किसिंग सीन्स ना करने के लिए जन्नत के परिवार ने काफी हंगामा भी किया था.

Advertisement

बनीं सोशल मीडिया सेन्सेशन

अब जन्नत जुबैर 21 साल की चुकी हैं और सोशल मीडिया सेन्सेशन बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी ढेरों वीडियो वायरल होती हैं. उन्हें जिंदगी दी पौड़ी, जरूरी है क्या इश्क में, हे गर्ल, चांद नाराज है और किन्नी किन्नी वारी जैसे गानों के वीडियो में देखा गया है. टिक टॉक स्टार रहे मिस्टर फैजू के साथ भी उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री के चर्चे होते हैं. 

फिल्मों में मारी एंट्री

अब बात करते हैं जन्नत जुबैर के फिल्मी करियर के बारे में. जन्नत के सीरियल्स तो आपने बहुत देखे होंगे. इन शोज के अलावा फिल्मों में भी जन्नत ने काफी काम किया है. उन्हें 2011 में आई फिल्म लव का द एंड और आगाह: द वॉर्निंग में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने इंग्लिश फिल्म व्हाट विल पीपल से और 2018 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में काम किया था. अब जन्नत जुबैर ने पंजाबी फिल्म कुलचे छोले से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मार ली है. उनका काम भी काफी पसंद किया जा रहा है.

फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के अलावा जन्नत जुबैर टेक की जानी मानी इंडस्ट्री UBON की ब्रांड एम्बेसडर हैं. 2020 में उन्हें ये रोल मिला था. 2022 में उन्हें फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी जगह मिली थी. जाहिर है कि जन्नत देश के बाद अब दुनियाभर में छा जाने के लिए तैयार है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement