scorecardresearch
 

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में सोशल मीडिया क्वीन Jannat Zubair का गॉर्जियस लुक, मालदीव में यूं कर रहीं एन्जॉय

Jannat Zubair instagram photos: जन्नत जुबैर ने मालदीव से ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अपनी कई सारी स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं. समंदर के बीच वॉटर विला में जन्नत अपने वेकेशन के हर पल को यादगार बनाती हुई नजर आ रही हैं. आप भी देखिए एक्ट्रेस के वेकेशन की खूबसूरत झलक...

Advertisement
X
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लैक ड्रेस में छाया जन्नत का लुक
  • मालदीव में एन्जॉय कर रहीं जन्नत जुबैर

सोशल मीडिया क्वीन जन्नत जुबैर की पॉपुलैरिटी के बारे में अब हम क्या ही कहें. जन्नत जुबैर फैन फॉलोइंग के मामले में बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 41.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जन्नत का हर वीडियो, हर पोस्ट इंटरनेट पर वायरल रहता है. अब जन्नत की मालदीव वेकेशन के फोटोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी है. 

Advertisement

ब्लैक ड्रेस में जन्नत का स्टनिंग अंदाज

जन्नत जुबैर ने मालदीव से ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अपनी कई सारी स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं. समंदर के बीच वॉटर विला में जन्नत अपने वेकेशन के हर पल को यादगार बनाती हुई नजर आ रही हैं. 

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस संग जन्नत ने अपने एग्जॉटिक लुक को ब्लैक सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड मेकअप और हवा में उड़ते खुले बालों में जन्नत की खूबसूरती की जितनी तारीफ करें वो कम ही लगेंगी. 

Lock Upp Grand Finale: Prince Narula के हाथ लगा जैकपॉट, Ekta Kapoor के प्रोजेक्ट का होंगे हिस्सा 

Lock Upp: Munawar Faruqui ने उठाई जीत की ट्रॉफी, कैश प्राइज के साथ विदेश ट्रिप का इनाम 

बैकग्राउंड में बीच और समंदर के दिलकश नजारे एक्ट्रेस की तस्वीरों में चार चांद लगा रहे हैं. मालदीव वेकेशन के हर फोटो में जन्नत का अंदाज और लुक इतना सिजलिंग है कि इन्हें मिस करना बड़ी भूल होगी. 

Advertisement

वीडियो में एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

सुपर गॉर्जियस फोटोज के अलावा जन्नत जुबैर ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में जन्नत का मस्तीभरा अंदाज, किलर एटीट्यूड और अदाएं उनके फैंस के दिलों को जीत रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों और वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

 

मानना पड़ेगा जन्नत जुबैर का अंदाज किसी डीवा से कम नहीं है. एक्ट्रेस की नई फोटोज ने तो फैंस को मदहोश कर दिया है. जन्नत के लुक के बारे में आपकी क्या राय है हमें जरूर बताएं.

 

Advertisement
Advertisement