scorecardresearch
 

Sidharth Shukla की मौत पर किया पोस्ट, यूजर ने जसलीन को कहा- बहुत जल्दी तुम भी मर जाओ

जसलीन मथारू ने जिस तरह से यूजर की घटिया सोच की क्लास लगाई है, उसकी सराहना की जा रही है. जसलीन मथारू ने सिद्धार्थ को याद करते हुए उन्हें शांत, स्थिर और सुपर टैलेंटेड बताया. जसलीन की ही तरह बाकी टीवी स्टार्स और फिल्मी सितारे सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी यादों को शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-जसलीन मथारू
सिद्धार्थ शुक्ला-जसलीन मथारू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ का आज होगा अंतिम संस्कार
  • सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर पोस्ट कर ट्रोल जसलीन मथारू
  • यूजर ने की जसलीन के जल्द मरने की दुआ

टीवी एक्टर Sidharth Shukla अब हमारे बीच नहीं रहे. गुरुवार को उनका निधन हुआ. सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिद्धार्थ के महज 40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ जाने की बात सुन सभी शॉक्ड हैं. लेकिन कुछ असंवेदनशील लोग इस दुख की घड़ी में भी अपने आपत्तिजनक ट्वीट्स से बाज नहीं आ रहे. 

Advertisement

यूजर ने की जसलीन मथारू के मरने की दुआ, मिला करारा जवाब
एक्ट्रेस, सिंगर और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट Jasleen Matharu ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टा पर पोस्ट किया था. लेकिन एक यूजर ने जसलीन के ही मरने की दुआ कर डाली. ऐसी बदतमीजी को देख जसलीन को भी कहां चुप रहना था. उन्होंने यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर उसकी क्लास लगाई.

सिद्धार्थ शुक्ला के घर पर शहनाज से मिले राहुल महाजन, बताया कैसा है एक्ट्रेस का हाल
 

जसलीन ने सिद्धार्थ की पोस्ट में लिखा था- RIP सिद्धार्थ. अभी तक इस पर भरोसा नहीं हो रहा. जिंदगी का कुछ पता नहीं. इसी पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- बहुत जल्दी तुम भी मर जाओ. यूजर का ये कमेंट देख जसलीन ने भी अपना आपा खो दिया. गुस्से में जसलीन ने उस शख्स को किसी की मौत का मजाक उड़ाने पर फटकार लगाई. जसलीन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- किसी की मौत का मजाक बनाते हुए शर्म नहीं आती? सिर्फ तुम जिंदा रहना चाहते हो? शर्म नहीं आती ऐसा लिखते हुए? इतना घटिया कोई कैसे हो सकता है.

Advertisement

टीवी का एंग्री यंगमैन, मां का लाडला, बस इन यादों में बाकी Sidharth Shukla
 

जसलीन मथारू का पोस्ट

जसलीन मथारू ने जिस तरह से यूजर की घटिया सोच की क्लास लगाई है, उसकी सराहना की जा रही है. जसलीन मथारू ने सिद्धार्थ को याद करते हुए उन्हें शांत, स्थिर और सुपर टैलेंटेड बताया. जसलीन की ही तरह बाकी टीवी स्टार्स और फिल्मी सितारे सिद्धार्थ शुक्ला संग अपनी यादों को शेयर कर रहे हैं. शुक्रवार को सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाने से उनके कई सपने और प्रोजेक्ट्स हमेशा के लिए अधूर रह गए हैं. 

Advertisement
Advertisement