बिग बॉस 14 से अपनी क्यूट लव स्टोरी को एक नया मुकाम देने वाले अली गोनी और जैस्मिन भसीन की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. अली और जैस्मिन टीवी की दुनिया के सबसे क्यूटेस्ट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. स्क्रीन पर इन क्यूट लव बर्ड्स को एक साथ देखने के बाद फैंस Awww... कहने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. अब टीवी का यह मोस्ट लवेबल कपल एक बार फिर अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से लोगों के दिलों को जीतने के लिए तैयार है.
पिछले म्यूजिक वीडियो की सक्सेस के बाद अली और जैस्मिन एक बार फिर एक नए वीडियो सॉन्ग में साथ नजर आने वाले हैं. जी हां, आपने सही सुना है. Jasly जल्द ही नेहा कक्कड़ के गाने में एक साथ दिखाई देंगे और अपनी क्यूट-रोमांटिक केमिस्ट्री का जलवा बिखेरेंगे.
अली ने शेयर किया वीडियो सॉन्ग का पोस्टर
अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नए वीडियो सॉन्ग का पोस्टर रिलीज करके फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. पोस्टर में अली और जैस्मिन इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं. अली के दोनों हाथों में मोबाइल फोन दिखाई दे रहा है, जबकि जैस्मिन उनके पीछे खड़े होकर उन्हें देख रही हैं. अली और जैस्मिन के सॉन्ग का नाम ‘2 Phone’ होगा. इस सॉन्ग को यूथ आइकन नेहा कक्कड़ गाएंगी.
पैपराजी ने अली गोनी से पूछा- जैस्मिन भसीन से शादी कब कर रहे हो? एक्टर ने दिया जवाब
अली गोनी और परिवार के साथ समय बिता रहीं जैस्मिन, शेयर किया एक्सपीरियंस
अली ने अपने अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हम तेरा सूट की बड़ी सक्सेस के बाद वापस आ गए हैं, लेकिन इस बार क्वीन नेहा कक्कड़ के साथ."
अली के नए सॉन्ग का पोस्टर शेयर करते ही फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. फैंस अपने फेवरेट कपल के सॉन्ग का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि अली और जैस्मिन की जोड़ी नए सॉन्ग में कितना धमाल मचाती है.