बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली के बीच कैटफाइट खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले भी दोनों के बीच कई बार घमासान देखने को मिला है. एक टास्क के दौरान निक्की के गाली देने पर जैस्मिन काफी भड़की भी थीं. अब जैस्मिन और निक्की का आने वाले एपिसोड में फिर से पंगा होने वाला है.
जैस्मिन-निक्की में हुई कैटफाइट
बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया है. जहां उन्हें बीबी मॉल में रखे अपने पर्सनल सामान को जीतने का मौका मिला है. अपकमिंग एपिसोड में निक्की तंबोली और जैस्मिन भसीन के बीच अपने पर्सनल सामान को जीतने के लिए भिड़ंत होगी. जैस्मिन ने किसी भी तरह से निक्की को हराने का फैसला कर लिया है. शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें दोनों के बीच जमकर खींचतान होती दिख रही है.
इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को अपने बैग में ज्यादा से ज्यादा बॉल कलेक्ट करने हैं. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का बैग खाली करने में लगे हुए हैं. दोनो के बीच जबरदस्त खींचतान हो रही है. जैस्मिन निक्की के गाली देने पर भी भड़की हैं. वे कहती हैं- हम गंदगी के मुंह नहीं लगना चाहते हैं इसलिए चुप रहते हैं. जैस्मिन ने जीत का पक्का इरादा बना लिया है.
वहीं निक्की जैस्मिन को धमकी देते हुए कहती हैं- मैं तेरे चिथड़े चिथड़े उड़ा दूंगी. ये प्रोमो काफी मजेदार है. सभी घरवालों की नजरें जैस्मिन और निक्की पर टिकी हैं. फैंस भी ये जानने के उत्सुक हैं कि जैस्मिन और निक्की में से ये टास्क कौन जीतता है.