scorecardresearch
 

अली की फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रहीं जैस्मिन, लूडो एंजॉय करती आईं नजर

अली गोनी की बहन इल्हम ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अली अपनी फैमिली के साथ लूडो खेल रहे हैं. वहीं साइड में जैस्मिन भसीन बैठी हुई हैं और सबकुछ एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement
X
जैस्मिन और अली
जैस्मिन और अली

लवबर्ड जैस्मिन भसीन और अली गोनी के प्यार के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है. हाल ही में जैस्मिन भसीन को अली के घर इफ्तार की तैयारी करते हुए भी देखा गया था. अब अली और जैस्मिन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें अली गोनी लूडो खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं जैस्मिन भसीन भी इसे काफी एंजॉय कर रही हैं. 

Advertisement

अली की बहन ने शेयर किया वीडियो
अली गोनी की बहन इल्हम ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अली अपनी फैमिली के साथ लूडो खेल रहे हैं. वहीं साइड में जैस्मिन भसीन बैठी हुई हैं और सबकुछ एंजॉय कर रही हैं. इल्हम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #timepass #ludotime #quarantinelife #stayhome #staysafe. 
 
जैस्मिन ने इफ्तार बनाने में की मदद
इससे पहले इल्हम ने एक और वीडियो शेयर किया था. इसमें जैस्मिन भसनी अली गोनी के घर में किचन में इफ्तार तैयार करने में मदद करती दिख रही हैं.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ilham Goni Tak (@ilhamgoni)

बता दें कि कुछ समय पहले ही जैस्मिन को स्पॉट किया गया था. वहां उन्होंने अली संग शादी को लेकर कहा था- अभी तक तो कोई प्लान नहीं. अभी प्यार है. बहुत प्यार है. जब वक्त आएगा तो वो भी हो जाएगी. और अभी तो हम बच्चे गैं. अभी तो हमारे खेलने कूदने की उम्र है. अभी क्यों शादी करा रहे हो. 

Advertisement

अली और जैस्मिन ने बिग बॉस के घर में अपने प्यार को स्वीकार किया था. दोनों ने साथ में वहां काफी वक्त बिताया और एक-दूसरे को सपोर्ट किया. 
 

 

Advertisement
Advertisement