scorecardresearch
 

बिग बॉस: जैस्मिन-अभिनव, कौन हुआ घर से बेघर? सलमान खान हुए इमोशनल

इस हफ्ते जैस्मिन भसीन घर से बेघर होने वाली हैं. सलमान खान उनके एव‍िक्शन का अनाउंसमेंट करते हैं. खबरी की मानें तो इस अनाउंसमेंट के दौरान सलमान की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. इससे पहले चर्चा ये भी थी कि जैस्मिन भसीन सीक्रेट रूम में रहेंगे, पर अब खबरी ने इसपर भी पुष्ट‍ि कर दी है.

Advertisement
X
जैस्म‍िन-अभ‍िनव
जैस्म‍िन-अभ‍िनव

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में इस बाद दर्शकों को बड़ा झटका लगने वाला है. खबर है कि शो में इस बार जैस्मिन भसीन एव‍िक्ट हो गई हैं. वीकेंड का वार में सलमान खान, जैस्मिन का नाम एव‍िक्शन के लिए लेंगे.

Advertisement

बेघर हुईं जैस्मिन भसीन

बिग बॉस खबरी के अनुसार इस हफ्ते वोट‍िंग ट्रेंड में जैस्मिन भसीन और अभ‍िनव शुक्ला बॉटम पर थे. अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक बिग बॉस खबरी ने बताया कि इस हफ्ते जैस्मिन भसीन घर से बेघर होने वाली हैं. सलमान खान उनके एव‍िक्शन का अनाउंसमेंट करते हैं. खबरी की मानें तो इस अनाउंसमेंट के दौरान सलमान की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. इससे पहले चर्चा ये भी थी कि जैस्मिन भसीन सीक्रेट रूम में रहेंगी, पर अब खबरी ने इसपर भी पुष्ट‍ि कर दी है. खबरी ने बताया कि जैस्मिन भसीन सीक्रेट रूम में नहीं रहेंगी, वे घर से एव‍िक्ट हो गई हैं.

सलमान संग ऐसी है जैस्मिन की बॉन्ड‍िंग 

शो में अब तक जैस्मिन भसीन अच्छा खेल रही थीं. वीकेंड का वार में हर बार सलमान खान किसी ना किसी बात पर जैस्मिन की टांग ख‍िंचाई कर दिया करते थे. सलमान उन्हें टीवी की कटरीना कैफ भी कह चुके हैं. सलमान संग जैस्मिन की मस्ती भी साफ दिखाई देती है. हालांकि पिछले वीकेंड का वार में राखी सावंत की नोज इंजरी के कारण सलमान ने जैस्मिन को खूब डांट लगाई थी. उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया था कि जैस्मिन अच्छी नहीं दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

शॉक से पहले जैस्म‍िन को म‍िलेगा ये सरप्राइज 

जैस्मिन के एव‍िक्शन से पहले बता दें कि वीकेंड का वार में उनके लिए इस शॉक के अलावा एक सरप्राइज भी है. शो में चल रहे फैमिली वीक में शन‍िवार को जैस्मिन के पेरेंट्स नजर आने वाले हैं. वे शो में जैस्मिन को गेम से जुड़ी बातें समझाएंगे और अली गोनी पर भी बात करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement