scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 में एंट्री करेंगे जैस्मिन भसीन के दोस्त अली गोनी? ऐसी है चर्चा

जैस्मिन और अली के रिलेशनशिप में होने की भी खबरें हैं. लेकिन दोनों ने हमेशा ही इससे इंकार किया है और अच्छे दोस्त होने की बात कही है. अगर अली शो में आते हैं, तो रियलिटी शो में दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.

Advertisement
X
अली गोनी
अली गोनी

बिग बॉस सीजन 14 में बीते 3 हफ्तों में कई बार सीन पलटा है. शो में 1 महीना पूरा होने से पहले ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है. अब खबरें हैं कि नवंबर में जैस्मिन भसीन के करीबी दोस्त अली गोनी बीबी हाउस में आने वाले हैं.

Advertisement

बिग बॉस 14 का हिस्सा बनेंगे अली ?
चर्चा है कि अली गोनी नवंबर महीने के पहले हफ्ते में बिग बॉस में एंट्री करेंगे. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा. वैसे अभी अली की दोस्त जैस्मिन शो का हिस्सा हैं. अली घर से बाहर रहकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जैस्मिन का सपोर्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 14 शुरू होने से पहले अली के शो में आने की खबरें थीं. लेकिन दूसरे वर्क कमिटमेंट्स की वजह से अली सलमान के शो को करने की हामी नहीं भर सके. लेकिन अब अली के शो में आने की पूरी तैयारी बताई जा रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

दूसरी तरफ, जैस्मिन और अली के रिलेशनशिप में होने की भी खबरें हैं. लेकिन दोनों ने हमेशा ही इससे इंकार किया है और अच्छे दोस्त होने की बात कही है. जैस्मिन शो में अच्छा खेल रही हैं. अब अगर अली शो में आते हैं, तो रियलिटी शो में दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. जैस्मिन और अली इससे पहले खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement