जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के मोस्ट पॉपुलर और एडोरेबल कपल हैं. बिग बॉस में दोनों ने एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स को खुलकर बयां किया था. तभी से दोनों कपल के तौर पर एक दूसरे के साथ हैं. शो में दोनों की क्यूट एंड रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर फैंस भी उनपर फिदा हो गए थे. अब बीते कुछ दिनों से अली और जैस्मिन की शादी की खबरें जोरों पर हैं.
शादी की खबरों पर जैस्मिन ने तोड़ी चुप्पी
#Jasly की शादी को खबरों ने उनके फैंस को तो सुपर हैप्पी कर दिया है. लेकिन क्या अली गोनी और जैस्मिन वाकई में शादी कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब अब खुद जैस्मिन ने ही दे दिया है. पिंकविला संग बातचीत में जैस्मिन से अली संग उनकी शादी की खबरों के बारे में बताया है.
प्रिंटेड बिकिनी में Malaika Arora का सिजलिंग लुक, पानी में दिया किलर पोज
जैस्मिन ने शादी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि अभी उन लोगों का ऐसा कोई प्लान नहीं है. दरअसल अली गोनी ने कुछ समय पहले एक स्पेशल अनाउंसमेंट करने की बात कही थी, लेकिन इस स्पेशल अनाउंसमेंट को फैंस ने उनकी वेडिंग न्यूज समझ लिया. इस बात पर अली को डिफेंड करते हुए जैस्मिन ने कहा- अली ने अपने किसी भी इंटरव्यू में ऐसा कुछ भी नहीं कहा है.
ऊटी से Archies की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटीं Suhana Khan, एयरपोर्ट पर खुशी-अगस्त्य संग की मस्ती
करियर पर फोकस करना चाहते हैं अली-जैस्मिन
जैस्मिन भसीन ने आगे कहा- इतनी जल्दी शादी करने का हमारा कोई प्लान नहीं है. हम दोनों अपने काम को लेकर काफी सीरियस हैं और इस समय हमारी प्रायऑरिटी हमारा करियर है. अली और मैंने कहा था कि हम लोग कोई अनाउंसमेंट करने वाले हैं, जिसे समझा गया कि हम शादी कर रहे हैं. हम अभी भी इस बात को जस्टिफाई कर रहे हैं कि हम शादी नहीं कर रहे हैं. ये हमारे यूट्यूब चैनल Jasly के लिए था.
जैस्मिन भसीन ने अपनी और अली की शादी की खबरों पर तो विराम लगा दिया है. दोनों की शादी के लिए फैंस को अब थोड़ा इंतजार करना होगा.