बिग बॉस 14 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए टीवी वर्ल्ड और पंजाबी इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरों ने शिरकत की है. नागिन में नयनतारा का रोल निभाकर चर्चा में आईं जैस्मिन भसीन ने भी बिग बॉस हाउस में एंट्री ली है. वे सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ शो दिल से दिल तक में काम कर चुकी हैं. सिद्धार्थ संग जैस्मिन की अच्छी दोस्ती है.
सिद्धार्थ-रश्मि की कौन सी गलती नहीं दोहराएंगी?
बिग बॉस के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने जैस्मिन से एक मजेदार सवाल पूछा. सलमान ने जैस्मिन को कहा कि वे सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की कौन सी गलती को बिग बॉस में बिल्कुल भी नहीं दोहराएंगी? जवाब में जैस्मिन भसीन ने कहा- सिद्धार्थ गुस्सा ज्यादा करता है. उसे उकसाकर उसका गुस्सा निकलवाना काफी आसान है. मैं चाहूंगी कि मैं ऐसी रहूं कि सामने वाला जब जानबूझकर उकसा रहा हो तो मैं रिएक्ट ही ना करूं. ताकि वो भी सोचे कि ये तो जिद्दी है इसे कुछ भी बोलो फर्क नहीं पड़ता.
जैस्मिन ने रश्मि के बारे में कहा- वो अपनी तरफ से जो करने आई थी वो कर रही थी. वो उंगली करती थी दूसरों को. लेकिन मैं बिना मतलब के किसी को उंगली नहीं करने वाली हूं, इतना तो पक्का है. बता दें, शो के स्पेशल ऑडियंस ने जैस्मिन को सेलेक्ट कर लिया था. जिसके बाद जैस्मिन को हिना-गौहर और सिद्धार्थ के द्वारा दी गई चुनौतियों को भी झेलना पड़ा था. फिर जाकर ही वे बिग बॉस हाउस के अंदर जा पाईं.
क्या सिद्धार्थ से लिए कोई टिप्स?
बिग बॉस हाउस में जाने से पहले जब आज तक ने जैस्मिन से पूछा कि क्या वो सिद्धार्थ शुक्ला से कोई टिप्स ले पाईं? जवाब में जैस्मिन ने कहा- शो का फॉर्मेट ही ऐसा है कि मैं किसी से डिस्कस नहीं कर सकती कि मैं बिग बॉस कर रही हूं. इसलिए मैं कोई टिप्स नहीं ले पाई, लेकिन मुझे पता है कि अगर सिद्धार्थ मुझे कोई टिप देते तो वो यही होती की रियल रहो और खूब एन्जॉय करो.