scorecardresearch
 

बेस्टफ्रेंड सिद्धार्थ के जाने दुखी हुईं जैस्मिन भसीन, काम्या पंजाबी ने लिखा इमोशनल नोट

सिद्धार्थ के निधन पर उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग काफी दुखी हैं. सिद्धार्थ की अच्छी दोस्त रहीं जैस्मीन भसीन को जब यह जानकारी मिली तो वह मुंबई के रास्ते में थीं. एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ कश्मीर की ट्रिप पर गई हुई थीं. दोनों ही शुक्ला के साथ काफी करीबी रिश्ता रखते थे और टीवी शो में साथ काम भी कर चुके थे.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धार्थ के जाने दुखी हुईं जैस्मिन भसीन
  • एक्ट्रेस बोलीं- क्या 40 की उम्र इस तरह जाने की होती है?
  • काम्या पंजाबी ने लिखा इमोशनल नोट

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूरी इंडस्ट्री दुखी है. सिद्धार्थ के फैन्स और उनके साथ काम कर चुके को-एक्टर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या 40 साल कोई उम्र होती है दुनिया को अलविदा कहने की? सिद्धार्थ का बीते दिन मुंबई में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. शुक्रवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार भी किया गया.

Advertisement

सिद्धार्थ के निधन पर उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग काफी दुखी हैं. सिद्धार्थ की अच्छी दोस्त रहीं जैस्मीन भसीन को जब यह जानकारी मिली तो वह मुंबई के रास्ते में थीं. एक्ट्रेस अपने ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ कश्मीर की ट्रिप पर गई हुई थीं. दोनों ही शुक्ला के साथ काफी करीबी रिश्ता रखते थे और टीवी शो में साथ काम भी कर चुके थे.

जैस्मिन ने कही यह बात
एक्टर के निधन पर भसीन ने कहा कि जब मैं कश्मीर से मुंबई लैंड हुई, उसके बाद ही मैंने यह शॉकिंग न्यूज सुनी. यह एक तरह की शॉकिंग फीलिंग थी. 2017 के टीवी शो 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने कहा कि हमने शो में एक साथ काम किया और हमारे बीच अच्छे दोस्त वाले संबंध थे. वह काफी जिंदादिल इंसान था और उसकी उम्र भी सिर्फ 40 साल ही थी. क्या 40 साल कोई मरने की उम्र है? जीवन की अनिश्चितता निश्चित है. सभी को वर्तमान में जीना चाहिए. मुझे अब केवल उसका हमेशा मुस्कुराता हुआ खुशमिजाज चेहरा याद है."

Advertisement

रात साढ़े तीन बजे सिद्धार्थ शुक्ला को हुआ था सीने में दर्द, देखें कैसी थी तबीयत

एक्ट्रेस भसीन ने अपने और सिद्धार्थ के बीच के समय को याद किया. उन्होंने बताया कि सेट पर हम दोनों ने काफी अच्छा समय बिताया था. वह मेरा अच्छा दोस्त था. जिसे आप काफी जानते हों और उसे खोते हैं, वह काफी दर्दनाक होता है. मैं स्पीचलेस हूं. मैं इस कठिन समय में शहनाज गिल और सिद्धार्थ की मां और परिवार को शक्ति मिलने की प्रार्थना करती हूं. जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमॉर्टम की होगी वीडियोग्राफी, देखें कूपर अस्पताल से रिपोर्ट

काम्या ने लिखी पोस्ट
इसके अलावा काम्या पंजाबी ने इमोशनल नोट लिखा. वह लिखती हैं कि तेरे नाम के आगे RIP लिखा देखकर जान निकल रही है यार, दिल तोड़ दिया तूने. सिद्धार्थ तूने करोड़ों लोगों का दिल तोड़ा है. तू कैसे जन्नत में जा सकता है यह जानते हुए कि कितने लोग तेरी याद में तड़प रहे हैं. ऐसे कैसे चला गया यार?

 

Advertisement
Advertisement