scorecardresearch
 

Jasmin Bhasin-Umar Riaz ने 'Kya Kar Diya', म्यूजिक वीडियो का Teaser आउट, कब होगा रिलीज?

टीजर वीडियो में जैस्मिन और उमर को साथ देखना उनके फैंस के लिए  ट्रीट है. ये गाना 24 मार्च को रिलीज होगा. 'क्या कर दिया' गाने का नाम है. 20 सेकंड के वीडियो में जैस्मिन और उमर के हैप्पी और सैड मोमेंट्स को दिखाया गया है. सॉन्ग 'क्या कर दिया' में जैस्मिन और उमर की मौजूदगी के अलावा एक और खास बात है. वो हैं इस गाने के सिंगर विशाल मिश्रा.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन-विशाल मिश्रा-उमर रियाज
जैस्मिन भसीन-विशाल मिश्रा-उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैस्मिन-उमर की बनी जोड़ी
  • विशाल मिश्रा के गाने में आएंगे नजर

बिग बॉस के मोस्ट ट्रेंडिंग सेलेब्स में शुमार जैस्मिन भसीन और उमर रियाज के फैंस के लिए गुडन्यूज है. दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ आने वाले हैं. जैस्मिन और उमर के इस गाने का टीजर शेयर किया गया है. गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है.

Advertisement

गाने के लिए साथ आए उमर-जैस्मिन

टीजर वीडियो में जैस्मिन और उमर को साथ देखना उनके फैंस के लिए  ट्रीट है. ये गाना 24 मार्च को रिलीज होगा. टीजर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सैड सॉन्ग होगा. 'क्या कर दिया' गाने का नाम है. 20 सेकंड के वीडियो में जैस्मिन और उमर के हैप्पी और सैड मोमेंट्स को दिखाया गया है. टीजर को देख जैस्मिन और उमर के फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है. वे गाने के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

कभी भी हो सकती हैं Bharti Singh की डिलीवरी, हॉस्पिटल जाने से पहले कराया मैटरनिटी फोटोशूट, शेयर किए 5 लुक्स
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Umar Riaz (@umarriazz91)

विशाल मिश्रा की आवाज के दीवाने फैंस

सॉन्ग 'क्या कर दिया' में जैस्मिन और उमर की मौजूदगी के अलावा एक और खास बात है. वो हैं इस गाने के सिंगर विशाल मिश्रा. वे बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हैं. विशाल मिश्रा की आवाज के फैंस कायल हैं. विशाल मिश्रा की आवाज का जादू अक्सर फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. विशाल के इससे पहले रिलीज हुए रोमांटिक सॉन्ग को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना होगा कि इस गाने को लोग कितना पसंद करते हैं.

Advertisement

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 4: The Kashmir Files की 'सुनामी' में डूबी बच्चन पांडे, चौथे दिन कमाई में भारी गिरावट
 

म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रहे उमर

उमर रियाज के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. वे आसिम रियाज के भाई हैं. दोनों ही भाईयों ने बिग बॉस में जाकर अपनी पहचान बनाई. आसिम के नक्शेकदम पर चलते हुए उनके भाई उमर ने  सीजन 15 में पार्टसिपेट किया. उनकी जर्नी विवादों में रही.  हेटर्स तो मिले ही पर उमर को लोगों ने प्यार भी खूब दिया. उमर को फिनाले से पहले शो से बाहर होना पड़ा था. उमर शो नहीं जीते तो क्या हुआ, अपनी पहचान बनाने में उमर सफल हुए हैं. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement