scorecardresearch
 

जब बेटी तारा को वेंटिलेटर पर देखकर टूट गई थीं माही, बताया कितना मुश्किल था IVF

नन्ही सी उम्र में ही जय और माही की बेटी तारा लिटिल इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं. माही ने अपनी बेटी तारा के जन्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 

Advertisement
X
माही विज, तारा
माही विज, तारा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जन्म के बाद वेंटिलेटर पर थीं माही की बेटी
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया IVF जर्नी का दर्द

टीवी एक्ट्रेस माही विज और एक्टर जय भानुशाली की जिंदगी में जब से उनकी नन्ही परी तारा आई हैं, तब से स्टार कपल की जिंदगी खुशियों से भर गई है. तारा अभी से ही लाखों फैंस की फेवरेट बन गई हैं. तारा के क्यूट वीडियोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. नन्ही सी उम्र में ही जय और माही की बेटी लिटिल इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं. माही ने अपनी बेटी तारा के जन्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 

Advertisement

प्रीमैच्योर बेबी थीं माही की बेटी तारा

माही ने कहा कि वो और उनके पति जय भानुशाली काफी समय से IVF के  जरिए बेबी प्लानिंग कर रहे थे और तारा के समय पर उनकी आखिरी कोशिश थी.  माही ने यह भी बताया कि तारा के जन्म के बाद उन्होंने और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना किया, क्योंकि तारा एक प्रीमैच्योर बेबी थीं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा था. 

अक्षय कुमार को पसंद आई कश्मीर फाइल्स, डायरेक्टर बोले- ऐसा कहना उनकी मजबूरी 

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में माही ने कहा- साल 2014 में जब मैं 32 साल की थी तब मैंने IVF ट्राई किया था, लेकिन कुछ हो नहीं पाया और फिर एक उम्र होने के बाद कई डॉक्टर्स ने कहा कि मुझे सरोगेसी के बारे में सोचना चाहिए. लेकिन जय उन 9 महीनों को एन्जॉय करना चाहते थे. एक बच्चा होने का फुल पीरियड और हर महीने अल्ट्रासाउंड देखना. 

Advertisement

माही बोलीं जय ने उनसे कहा था- मैं वो जर्नी एन्जॉय करना चाहता हूं. इसलिए ये आखिरी कोशिश करेंगे, इसके बाद मैं तुम्हें फोर्स नहीं करूंगा, क्योंकि IVF बिल्कुल भी आसान नहीं होता है. इमोशनली आप सूख जाते हो, आपकी सेहत, मेंटल हेल्थ हर चीज बिगड़ती है.

'हिंदी फिल्में कर टाइम बर्बाद नहीं करना चाहता', साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu बोले- बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता

माही ने आगे कहा- तारा हमारी आखिरी कोशिश थी और उस टाइम ये संभव हो गया. उसके बाद अगर मुझे 100 इंजेक्शन भी दिए जाते, तब भी मुझे दर्द का एहसास नहीं होता, क्योंकि मुझे पता था कि ये मेरी बेटी के लिए था. फिर तारा एक प्रीमैच्योर बेबी थी. उस टाइम भी मैं टूट गई थी, जब वो वेंटिलेटर पर थी. लेकिन इसके अलावा मैं बहुत पॉजिटिव हूं. मैं यही सोचती थी कि वो जल्दी ठीक हो जाएगी. उसको कुछ नहीं होगा. जब आप कुछ गलत नहीं करते हो तो आप पॉजिटिव रहते हो कि जो भी होगा अच्छा ही होगा. 

फैंस की फेवरेट हैं तारा

खास बात ये है कि तारा अब सिर्फ जय और माही की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की लाडली बन चुकी हैं. तारा को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. सलमान खान से लेकर कियारा आडवाणी तक, हर कोई तारा पर अपना प्यार लुटाते हुए नजर आ चुके हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement