देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में टीवी के बड़े स्टार जय भानुशाली ने पार्टिसिपेट किया था. मगर लोगों की उम्मीदों को तोड़ते हुए जय ने शो में खास परफॉर्म नहीं किया. नतीजा ये हुआ कि जय की जर्नी जल्दी खत्म हो गई. अब अटकलें हैं जय भानुशाली की पत्नी माही विज बिग बॉस 16 में पार्टिसिपेट कर सकती हैं.
सलमान के शो में दिखेंगी माही?
बॉलीवुड लाइफ ने माही से बातचीत के दौरान उनके बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बारे में पूछा. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- कभी किसी चीज के लिए मना मत करो. लेकिन अभी के लिए नहीं. मैं अपनी बेटी तारा को नहीं छोड़ना चाहती हूं. वो अभी बहुत छोटी है. माही विज के बयान से साफ है कि वो बिग बॉस का हिस्सा भविष्य में बन सकती हैं. बिग बॉस का पार्ट होना उनकी विशलिस्ट में है. लेकिन फैंस को माही को रियलिटी शो में देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
Shocking! Poonam Pandey काे Ex हसबैंड ने इतनी बेरहमी से पीटा, खो दी सूंघने की क्षमता
जय की फ्लॉप जर्नी पर क्या कहा?
इस बातचीत के दौरान माही विज से उनके पति जय भानुशाली की शो में फ्लॉप जर्नी पर भी सवाल किया गया. इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए माही ने कहा- मुझे लगता है लोग काफी मासूम हैं. जो भी दिखाया जाता है वो बस वही देखते हैं. मैं शो को 24X7 देख रही थी. इसलिए मुझे अपने पति पर गर्व है. मुझे लगता है मेकर्स जहां तक खुद चाहते हैं वहीं तक दिखाना चाहते हैं. पहले एपिसोड से वे सोच लेते हैं कि कौन विनर बनेगा, कौन रनर अप, वे कंटेस्टेंट्स की जर्नी बनाते हैं. हम शो में अपनी जर्नी नहीं बनाते वे हमारी जर्नी बनाते हैं.
माही और जय टीवी के पॉपुलर कपल्स में शामिल हैं. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम तारा है. जय और माही अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं. माही की बात करें तो वे कई टीवी शोज में नजर आई हैं. वे शो लागी तुझसे लगन के अपने रोल नकुशा से लाइमलाइट में आईं. बालिका वधू में माही विज ने नंदनी का रोल प्ले किया था. माही को फैंस स्क्रीन पर फिर से देखने के लिए बेताब हैं. इसलिए फिंगर्स क्रॉस करके रखिए. क्या पता जल्द ही कोई गुडन्यूज सुनने को मिले.