इंडियन फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर काउंसिल के चेयरमैन जेडी मजीठिया की 4 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मीटिंग हुई. इस मीटिंग में प्रोड्यूसर, ब्रॉडकास्टर, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन सभी मौजूद थे. सभी ने इस बारे में चर्चा की कि कोरोना के बढ़ते केसेज और लॉकडाउन का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर कैसे असर पड़ेगा और कैसे चीजें मैनेज करनी हैं. अब जेडी मजीठिया ने मीटिंग से जुड़ी डीटेल्स शेयर की हैं.
जेडी मजीठिया ने कहा ये
ETimes TV से बातचीत करते हुए जेडी मजीठिया ने कहा- "हमने 4 अप्रैल को माननीय सीएम उद्धव ठाकरे के साथ एक बैठक की थी और हम खुश हैं कि उन्होंने हमारी समस्याओं को समझा और पूर्ण लॉकडाउन की शुरुआत नहीं की. अब, उन्होंने हमें पांच दिन दिए हैं और हर ब्रॉडकास्टर को सोचना है और उसके अनुसार स्ट्रैटिजी बनानी है. मुझे पूरा यकीन है कि हर किसी के पास उनके शो, चैनल, मार्केटिंग के अनुसार एक योजना होगी.''
उन्होंने आगे कहा- ''वीकेंड लॉकडाउन होने के कारण टीवी शो की शूटिंग शनिवार और रविवार को नहीं होगी. राज्य सरकार के नियमों के अनुसार प्रोडक्शन हाउस को सूचित किया गया है और उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट के अनुसार काम करना शुरू कर दिया है. वे इस हफ्ते के लिए मैनेज करेंगे और अधिकांश लोगों के पास एपिसोड्स का एक बैंक होगा. अगले हफ्ते से, हमें ये देखना होगा कि चीजें कैसे होंगी. हमें बड़े लेवल पर देखना होगा.''
"सरकार ने टीवी इंडस्ट्री को 30 अप्रैल तक वीकेंड पर शूटिंग नहीं करने के लिए कहा है. लेकिन ये वीकेंड महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि हमें दो दिनों में शूटिंग नहीं करने का रिजल्ट पता चलेगा. हम पूरे दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. सेट पर कम लोग होंगे. मेजर क्राउड के साथ कोई भी शूटिंग नहीं होगी. फाइट सीक्वेंस, सॉन्ग सीक्वेंस, शूट सीमित लोगों के साथ ही होंगे. कोई भी इंटिमेट सीन शूट नहीं किया जाएगा. एक्टर्स को खाना उनके कमरे में भेजा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.''