जेनिफर विंगेट नए शो बेपनाह को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इस शो में जोया और आदित्य की इस सस्पेंस भरी कहानी को दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन इस सीरियल में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
खबरों की मानें तो कि आदित्य (हर्षद चोपड़ा)की वाइफ जोया (जेनिफर विंगेट) के पति के साथ अफेयर में नहीं थी. वो अपने भाई अर्जुन के साथ पर्सनल रिलेशन में थी. शो में आने वाला ये ट्विस्ट पूरे सीरियल की कहानी में नया टर्न लेकर आएगा.
करण वाही का हुआ ब्रेकअप ! जेनिफर विंगेट से भी जुड़ चुका है नाम
बता दें पिछले दिनों जब शो का प्रोमो रिलीज हुआ था तो कहानी यहीं से शुरू हुई थी कि जेनिफर को शो का लीड कैरेक्टर उनके पति की बेवफाई के बारे में बताता है. जिसे सुनकर वह शो के लीड कैरेक्टर को जोर का थप्पड़ मारती हैं. इसके बाद सीरियल की कहानी शुरू होती है. जेनिफर विंगेट 'बेहद' के बाद अब 'बेपनाह' में नजर आ रहीं हैं. इस सीरियल में वह हर्षद चोपड़ा लीड एक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं.
BARC की रेटिंग में टॉप 5 पर है शो
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने नए शो 'बेपनाह' में कुछ ऐसी एंट्री मारी कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा जारी टॉप 5 सीरियल की लिस्ट में शामिल हो गई. पिछले हफ्ते शुरू हुए इस शो को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. जेनिफर विंगेट हर घर की फेवरेट टीवी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. यही वजह है कि कम समय में ही शो को दर्शकों का बेहतरीना रिस्पांस मिल गया है.