scorecardresearch
 

क्या को-एक्टर तनुज विरवानी को डेट कर रही हैं Jennifer Winget? बताया लिंकअप की खबरों का सच

तनुज संग अपने बॉन्ड पर जेनिफर विंगेट ने कहा- हमारा बॉन्ड सीजन 1 से अब तक काफी स्ट्रॉन्ग हुआ है. उनके आस-पास रहना काफी मजेदार होता है, क्योंकि वो हैप्पीनेस और मैडनेस से भरे हुए हैं.

Advertisement
X
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तनुज विरवानी को डेट करने की खबरों पर जेनिफर ने तोड़ी चुप्पी
  • कोड एम में जेनिफर ने किया है जबरदस्त काम

जेनिफर विंगेट टीवी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी वेब सीरीज कोड एम को लेकर चर्चा में हैं. दमदार एक्टिंग और गुड लुक्स के अलावा जेनिफर विंगेट अपने को स्टार तनुज विरवानी संग लिंकअप की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement

लिंकअप की खबरों का जेनिफर ने बताया सच

जेनिफर ने अपने नए इंटरव्यू में तनुज संग अपने रिलेशनशिप की खबरों पर बात की और बताया आखिर सच क्या है. ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा कि जब तक उनकी फैमिली को सच पता है, तब तक किसी भी तरह की अफवाहों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. 

Khatron Ke Khiladi 12 का लड़कियों ने हाई किया टेम्प्रेचर, Beach पर बिकिनी में बिखेरा जलवा 

जेनिफर ने आगे कहा- मुझे इससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि जब तक मुझे सच पता है, मेरी फैमिली को पता है. मेरे फ्रेंड्स और फैंस सच जानते हैं तो बस यही मेरे लिए मायने रखता है. मैं एक पब्लिक फिगर हूं. ऐसे में लोगों की मेरे बारे में राय और जजमेंट होगी, जिससे मुझे फर्क नहीं पड़ता.जब तक वो मेरे काम की इज्जत करते है, तब तक मैं ओके हूं. मैं समझती हूं कि ये जॉब का एक हिस्सा है. इसलिए मुझे इससे दिक्कत नहीं होती है. 

Advertisement

Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 9: अक्षय कुमार की फिल्म का निकला दम, शोज हुए कैंसिल, कमाई में गिरावट जारी 

तनुज संग अपने बॉन्ड पर क्या बोलीं जेनिफर?

तनुज संग अपने बॉन्ड पर जेनिफर विंगेट ने कहा- हमारा बॉन्ड सीजन 1 से अब तक काफी स्ट्रॉन्ग हुआ है. उनके आस-पास रहना काफी मजेदार होता है, क्योंकि वो हैप्पीनेस और मैडनेस से भरे हुए हैं. सेट पर कभी भी कोई डल मोमेंट नहीं था, क्योंकि मैं उनके आस-पास लगातार हंसती रहती हूं और मुझे हंसना काफी पसंद है.

जेनिफर विंगेट की लेटेस्ट सीरीज कोड एम की बात करें तो इसमें उन्होंने मेजर मोनिका का रोल जबरदस्त तरीके से निभाया है. जेनिफर की एक्टिंग और दमदार रोल को काफी पसंद किया जा रहा है.  
 

 

Advertisement
Advertisement