scorecardresearch
 

टीवी पर फिर लगेगा BOLDNESS का तड़का, इंटीमेट सीन करती नजर आएंगी जेनिफर

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही सोनी के शो 'बेहद' की ये साइकोलवर एक नए सीरिसल 'अधूरा अलविदा' में एक बार फिर रोमांटिक किरदार प्ले करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
शो के एक सीन में जेनिफर विंगेट
शो के एक सीन में जेनिफर विंगेट

Advertisement

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जेनिफर विगेंट जल्द ही कलर्स के नए शो अधूरा अलविदा में नजर आने वाली हैं. इस शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और हाल में इस सीरियल की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर हुई हैं जिन्हें देखकर लगता है कि जेनिफर इस शो में काफी बोल्ड सीन करती हुई नजर आएंगी.

सोनी टीवी के सीरियल बेहद में एक साइकोलवर के रोल में नजर आने वाली जेनिफर इस शो में एक रोमांटिक किरदार प्ले करेन वाली हैं. शो के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई फोटो शेयर की गई है. फोटो में जेनिफर और सेहबान अजीम काफी इंटीमेट होते हुए नजर आ रहे हैं.

बेहद की माया नहीं अब इस अंदाज में दिखेंगी जेनिफर

Leaked picture of #SehbanAzim and #JenniferWinget from #AdhuraAlvida pilot episode! Are you as excited as I am?! 😃😃❤️❤️

Advertisement

A post shared by Adhura Alvida (@adhuraalvida) on

इस शो में जेनिफर, हर्षद चोपड़ा के अपोजिट नजर आएंगी. शो की कहानी को राजेश खन्ना की हिट फिल्म कटी पतंग से ली गई है. जेनिफर इस शो में एक विधवा का रोल प्ले करती नजर आएंगी. जेनिफर फिलहाल इस शो की शूटिंग कर रही हैं और इसी के साथ वह पहली बार एक्टर हर्षद के साथ काम कर रही हैं. शो अक्टूबर से ऑन-एयर हो सकता है.

बेहद जल्द होगा ऑफ एयर, इस सुपरस्टार का शो करेगा रिप्लेस

बता दें कि जेनिफर फिलहाल सोनी के शो बेहद में एक साइको लवर की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस शो में उनके साथ कुशाल टंडन लीड रोल निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement