scorecardresearch
 

9 साल बाद पर्दे पर करण वाही संग फिर से जुड़ने वाली हैं जेनिफर विंगेट

दिल मिल गए के को-स्टार जेनिफर विंगेट और करण वाही जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे. दोनों को एक साथ देखने के लिए प्रशंसक काफी समय से उत्सुक हैं.

Advertisement
X
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट

Advertisement

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को आखिरी बार सीरियल बेपनाह में हर्षद चोपड़ा के साथ रोमांस करते देखा गया था, अब उनके फैन्स जल्द ही उन्हें करण वाही के साथ डिजिटल मीडियम पर देख सकते हैं. जेनिफर विंगेट के फैन्स ने उनके सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हें जल्द ही वापस आने की गुजारिश की थी. जेनिफर विंगेट और करण वाही हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव हुए और उन्होंने यह खुशखबरी साझा की. इस दौरान जेनिफर ने करण को बेहद खास अंदाज में सबसे मुखातिब कराया.

उन्होंने कहा, "मैं एक बहुत ही खास दोस्त के साथ हूं. मैं नौ साल बाद उसके साथ शूटिंग कर रही हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं. आप उसे जान सकते हैं क्योंकि वह ज्यादा फेमस नही हैं." बता दें कि दिल मिल गए में दोनों ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी एक साथ काम करने के बाद से दोनों अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement

करण और जेनिफर दोनों एक साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने उस दौरान के और अब की शूटिंग के बीच के अंतर को बताते हुए यह भी कहा कि कैसे वे दोनों अपना वजन कम कर चुके हैं और हैल्दी खाने की आदत बना रहे हैं. उन्होंने फैन्स से कहा "आप लोगों को यह देखने के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए कि हम आप लोगों के लिए क्या कर रहे हैं" जेनिफर विंगेट ने करण वाही के लुक की तारीफ की. जेनिफर ने कहा, "अब आप बहुत बेहतर लग रहे हैं और साथ ही जेनिफर ने अपने बारे में बताया कि "मैंने भी काफी वजन कम कर लिया है."

View this post on Instagram

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

View this post on Instagram

You *walked* into my life and made me realise why it never worked out with anyone else 😉 Everyone, this is what love looks like @skechersindia Singletons, put your best foot forward this Valentine’s (and everyday before and after!) 🥰

A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on

बता दें कि कुछ दिन पहले जेनिफर विंगेट ने टीवी से छोटा ब्रेक लिया था. जेनिफर ने अपने गर्ल गैंग के साथ वैलेंटाइन मनाया था और वह अपनी सहेलियों संग गोवा छुट्टियां इंजॉय कर रही थी. जेनिफर के साथ इन छुट्टियों में टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा और पूजा शर्मा भी थी. इन एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुई थी. 2012 में जेनिफर विंगेट ने अपने दोस्त और दिल मिल गए के सह कलाकार करन सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी फिर नवंबर 2014 में दोनों का तलाक हो गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement