टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही थी. शो के मेन किरदार जेठालाल शो को छोड़ रहे हैं, ऐसी खबरें आ रही थीं. कहा ये भी जा रहा था कि जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. गर्मा-गर्मी में दिलीप ने शो के मेकर और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी का कॉलर पकड़ लिया और साथ ही शो छोड़ने की भी धमकी दे डाली है.
दिलीप जोशी ने किया रिएक्ट
अब दिलीप जोशी ने इस खबर पर रिएक्ट किया है. इंडिया टुडे संग बातचीत में दिलीप ने कहा- जो चीजें मीडिया में आ रही हैं, मैं उसपर क्लैरिटी देना चाहता हूं. सभी अफवाहें हैं. मेरे और असित भाई के बीच की चीजें नहीं हुई हैं, सब झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. ये चीजें देखकर मुझे दुख हो रहा है. 'तारक मेहता' एक ऐसा शो है जो मेरे लिए काफी मायने रखता है और लाखों की तादाद में फैन्स इसे पसंद करते हैं. जब भी कोई व्यक्ति बेसलेस खबरें फैलाता है तो शो के सच्चे दर्शकों को इस बात से काफी हर्ट होता है.
"इतने सालों से शो में जो अच्छी चीजें दिखाई जा रही हैं, उनपर इन बातों ने पानी फेर दिया है. इतनी निगेटिविटी देखकर मेरा दिल दुख रहा है. जब भी कोई अफवाह सामने आती है, ऐसा लगता है कि हमें आगे आकर गलत चीजों के बारे में बार-बार एक्स्प्लेन करना पड़ रहा है, जिनमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं. थका देने वाला है ये सब. फ्रस्टेटिंग भी है, क्योंकि ये सिर्फ हमारी बात नहीं, बल्कि हमारे चाहने वाले फैन्स और शो को प्यार देने वाले लोगों की भी बात है. ये सब पढ़कर अपसेट महसूस कर रहा हूं."
"इससे पहले मेरे शो छोड़ने को लेकर भी बातें बन रही थीं जो कि झूठी थीं. हर हफ्ते ये सब मुझे लेकर सामने आ रहा है. अब असित भाई की रेपुटेशन को खराब करने के लिए नई कहानियां गढ़ी जा रही हैं. बार-बार इन चीजों को देखकर दुख हो रहा है. मुझे तो लग रहा है कि कुछ लोग शो की सक्सेस से जलते हैं, इसलिए ये सब फैला रहे हैं. मैं नहीं जानता कि इन खबरों को फैलाने के पीछे कौन है. पर मैं एक बात क्लियर्ली कहना चाहता हूं कि मैं यहीं हूं. हर दिन मेहनत कर रहा हूं वो भी उतने ही प्यार और पैशन के साथ. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं काफी सालों से इस जर्नी का हिस्सा हूं और रहूंगा."
"इस शो को बेस्ट बनाने के लिए हम सभी एक साथ खड़े हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया एक मोमेंट ले इन चीजों को वैरिफाई करे, फैक्ट्स चेक करके ही चीजों को प्रिंट करे. हमें फोकस करना चाहिए पॉजिटिविटी फैलाने में और खुशियां बांटने में जो कि ये शो करता आया है. फैन्स का धन्यवाद, जो इस शो को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं. हमारे लिए ये बहुत बड़ी बात है."
बता दें कि दिलीप जोशी पिछले 16 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का हिस्सा हैं.