'झलक दिखला जा' के नए सीजन में हिस्सा लेने वाली स्टार हस्तियों का लुक रिलीज कर दिया गया है. चैनल ने प्रोमो शूट के दौरान की इन हस्तियों की तस्वीरों को रिलीज किया है. यह 'झलक दिखला जा' सीजन-9 है और 12 में से 8 सेलिब्रिटी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. ये हैं वो सेलिब्रिटी...
गौरव गेराः जाने-माने कॉमेडियन चुटकी अवतार में हिस्सा लेंगे.
अर्जुन बिजलानीः अर्जुन हिट सीरियल 'नागिन' से हरदिलअजीज पहले ही बन चुके हैं.
सुरवीन चावलाः वह 'हेट स्टोरी-2' में बोल्डनेस का छौंक लगा चुकी हैं और अब वे 24 के दूसरे सीजन में भी बोल्ड तेवर में नजर आएंगी.
करिश्मा तन्नाः 'बिग बॉस' में अपने नखरों से तमाशा खड़ा करने वाली यह हसीना भी मुकाबले में हैं.
हेली शाहः टीवी सीरियल 'स्वारागिनी' की बहू स्वरा भी लटके-झटके दिखाएंगी.
शक्ति अरोड़ाः 'मेरी आशिकी है तुमसे ही' फेम और युवाओं के दिलों पर राज करने वाले.
प्रियंका और पूनम शाहः ये जुड़वा बहनें यूट्यूब पर किसी सनसनी से कम नहीं हैं और भरतनाट्यम और हिपहॉप के फ्यूजन में माहिर हैं.
हरपाल सिंह सोखीः भारत के 'एनर्जी शेफ' के नाम से लोकप्रिय.