scorecardresearch
 

झलक दिखला जा 9: 'शॉपकीपर' गौरव गेरा हुए बाहर

'झलक दिखला जा 9' से कॉमेडियन गौरव गेरा को शो छोड़कर जाना पड़ा है. गौरव के शो से निकल जाने के बाद इस शो में अब 8 प्रतियोगी बचे हैं.

Advertisement
X
गौरव गेरा
गौरव गेरा

Advertisement

टीवी जगत के मशहूर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' का सीजन 9 जारी है और बीते शनिवार इस सीजन का पहला एविक्शन सामने आया. हफ्ते भर का वोटिंग काउंट देखते हुए और जनता की राय मानते हुए कॉमेडियन गौरव गेरा को शो छोड़कर जाना पड़ा.

गौरव पिछले कुछ समय से 'छुटकी और शॉपकीपर' के वीडियोज को लेकर काफी सुर्खियों में हैं जो स्नैपचैट और यूट्यूब पर पॉपुलर हैं.

लेकिन गौरव अपने इस एविक्शन को लेकर पूरी तरह संतुष्ट हैं. उनका मानना है, 'यह शो डांस के बारे में है. उन चुटकुलों के बारे में नहीं जो मैं सुनाता हूं. मैं इस शो पर इसलिए आया क्योंकि मैंने 'झलक' की हमेशा इज्जत की है और मुझे एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहिए था जिसके जरिए मैं अपनी ब्रांड 'छुटकी और शॉपकीपर' को प्रमोट कर सकूं. शो से निकलने वाला पहला शख्स और शो का आखिरी शख्स सभी को याद रहते हैं.'

Advertisement

हालांकि अगले शनिवार गौरव इस शो में फिर से नजर आएंगे, लेकिन वो बतौर प्रतियोगी नहीं बल्कि एक गेस्ट के तौर पर आकर सलमान (युसूफ) को सपोर्ट करेंगे.

गौरव के शो से निकल जाने के बाद इस शो में अब 8 प्रतियोगी बचे हैं जिनमें शामिल हैं करिश्मा तन्ना, अर्जुन बिजलानी, सुरवीन चावला, शक्ति अरोरा, हैली शाह, शेफ हरपाल सिंह सोखी और डांसर्स पूनम और प्रियंका शाह. इस शो को इस सीजन में करन जौहर के साथ जज कर रही हैं फिल्ममेकर फराह खान और एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस.

Advertisement
Advertisement