टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' के एक्टर रवि भाटिया इंडोनेशियाई टीवी सीरीज 'सिंता डी लंगित ताजमहल' (लव इन द एयर ऑफ ताजमहल) में सुपरहीरो के किरदार में दिखाई देंगे. इसमें उनके साथ शाहीर शेख भी नजर आएंगे.
रवि ने बताया कि वह अपनी पहली इंटरनेशनल टीवी सीरीज में सुपरहीरो का किरदार निभाने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. यह विदेशी टीवी सीरीज नौंवी सदी की मशहूर इंडोनेशियाई लोककथा 'रोरो जोंगरंग' पर आधारित है.
रवि ने कहा, 'मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मैं पर्दे पर पहली बार सुपरहीरो का किरदार निभा रहा हूं. इसमें मैं एक ऐसे राजकुमार के रूप में दिखाई दूंगा जो प्यार में डूबे होने से लेकर प्यार में ठुकरा दिया जाता है और फिर बुरा बन जाता है.' खबर है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते से इस सीरीज का प्रसारण इंडोनेशिया और रूस सहित कई देशों में किया जाएगा.