मशहूर हास्य अभिनेता जॉनी लिवर जल्द ही छोटे परदे पर नजर आने वाले हैं. वह सब टीवी के नये शो पार्टनर्स में में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस शो में उनका डबल रोल होगा. एक किरदार में वह पुलिस कमिश्नर बने दिखेंगे, तो दूसरे में उनकी भूमिका एक टपोरी की होगी.
इस वजह से धर्मगुरु बन गए थे जॉनी लीवर, जानें क्यों मिली थी जेल की सजा
.@iamjohnylever aa rahe hai India ko hasaane, iss baar on SAB TV. Catch his upcoming show's first look tonight. #JohnyIsBack pic.twitter.com/dr91T8U7ll
— SAB TV (@sabtv) October 27, 2017
बता दें कि इससे पहले जॉनी टीवी पर रियल्टी शोज में नजर आ चुके हैं, लेकिन यह पहला बार होगा जब वह किसी फिक्शन शो का हिस्सा बनेंगे. इस शो में उनके साथ किकु शारदा भी नजर आएंगे. किकु कपिल शर्मा के मशहूर शो द कपिल शर्मा शो में भी कई तरह की भूमिकाएं करते नजर आ चुके हैं.
हिरासत में कॉमेडी नाइट्स की ‘पलक’, बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने का आरोप
Khoob aayegi hasi jab saath honge yeh aur @iamjohnylever. Dekhna mat bhoolna inke naye show ki pehli jhalak aaj raat. #JohnyIsBack pic.twitter.com/KiMkbLrf1C
— SAB TV (@sabtv) October 27, 2017
शो में किकू और जॉनी के अलावा विपुल रॉय, किश्वर मर्चेंट, श्वेता गुलाटी, अश्विनी कालेस्कर और असरानी भी अहम भूमिका में होंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक शो में विपुल और किकु जॉनी के अंडर पुलिस स्टेशन में काम करते नजर आएंगे. उनका किरदार एक दूसरे के एकदम उलट होगा, लेकिन दोनों पक्के दोस्त भी होंगे.
राम रहीम को हुई सजा, टि्वंकल की सलाह पर कीकू शारदा ने किया सेलिब्रेट
वहीं किश्वर और श्वेता को विपुल और किकु के अपोजिट कास्ट किया गया है. असरानी इस शो में जॉनी के सीनियर ऑफिसर का किरदार निभाएंगे..@kikusharda, comedy king @iamjohnylever & @dontannoyroy aa rahe hai aapko hasaane. Check their show's first look tonight. #JohnyIsBack pic.twitter.com/2KYHQblyqO
— SAB TV (@sabtv) October 27, 2017
इस शो को पारितोष पेंटर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. नवंबर के पहले हफ्ते में यह शो ल़ॉन्च होगा.