scorecardresearch
 

ईको-फ्रेंडली गणपति के साथ सेलिब्रेशन को तैयार जूही परमार, शेयर की फोटो

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे यूट्यूब पर वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. अब अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने ईको-फ्रेंडली गणपति की मूर्ति बनाते हुए एक वीड‍ियो साझा की है.

Advertisement
X
जूही परमार
जूही परमार

टीवी एक्ट्रेस जूही परमार सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहती हैं. वे यूट्यूब पर वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. अब अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने ईको-फ्रेंडली गणपति की मूर्ति बनाते हुए एक वीड‍ियो साझा की है.

कुमकुम सीरियल टीवी एक्ट्रेस जूही परमार इन दिनों अपने सोशल मीड‍िया पोस्ट्स के चलते चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने गणपति बप्पा की ईको-फ्रेंडली मूर्ति बनाते हुए फोटोज शेयर की हैं. इसके अलावा उन्होंने एक वीड‍ियो भी साझा किया है जिसमें वे बेटी के साथ बप्पा की मूर्ति को फ‍िनिश‍िंग टच देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ganpati ji has been extremely special and lucky for me and our home. Two years ago, we for the first time welcomed Ganpati Bappa to our house, and on the same day I started my mother blogging journey. And then last year, I started my Vlogging Journey on Youtube during Ganpati, both of which with His blessings have given me so much love from all of you. This year Ganpati is going to be celebrated very differently as there will be no guests coming and the celebrations will be within the confines of our homes. And so we decided while we have been going ecofriendly every year, this year lets make our own Ganpati Idol at home. None of us are experts but the beauty is in the love and devotion. There was a magical feeling by the end of it when we saw our Ganpati ji and everything just felt right! (Video link in my bio) Ganpati Bappa Morya! . . . #JuhiParmar #Juhi #NewVideo #VideoAlert #GanpatiBappa #ganeshchaturthipreparations #PreparationsAtHome #StayAtHome #StaySafe #TakeCare

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) on

फोटो शेयर करते हुए जूही ने लिखा- 'इस साल गणपति जी की पूजा अलग ही तरह से सेलिब्रेट किया जाएगा क्योंकि इस साल कोई मेहमान नहीं आएंगे और सेलिब्रेशंस भी अपने घर तक ही सीमित रहने वाले हैं. और इसल‍िए हमने हर साल ईको-फ्रेंडली गणपति की पूजा के समान, इस बार घर पर ही गणपति मूर्ति बनाने की सोची. हम में से कोई भी एक्सपर्ट नहीं है पर प्यार और श्रद्धा में ही सुंदरता है. जब हमने गणपति मूर्ति बनाकर खत्म किया और उसे देखा तो उसमें एक जादुई एहसास था और सब कुछ एकदम सही लगा! गणपति बप्पा मौर्या'.

जूही ने यह भी बताया कि 'गणपति जी मेरे और मेरे घर के लिए बहुत स्पेशल और लकी रहे हैं. दो साल पहले जब मैंने घर पर पहली बार गणपति बप्पा का स्वागत किया था तो उसी दिन मैंने मदर ब्लॉगिंग का सफर शुरू किया. और फिर पिछले साल गणपति पूजा के समय ही मैंने यूट्यूब पर ब्लॉगिं शुरू की, उनके आशीर्वाद के कारण मुझे दोनों में आप लोगों का बहुत प्यार मिला'.

Advertisement
Advertisement