scorecardresearch
 

शूटिंग से 2 महीनों बाद घर लौटी जूही परमार ने बेटी को दिया सरप्राइज, इमोशनल कर देगा वीडियो

वीडियो में जूही परमार को देख उनकी बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं है. जूही की आंखों में आंसू भी थे. मां-बेटी का ये वीडियो भावुक कर देने वाला है. जूही अपने पति सचिन श्रॉफ से अलग हो चुकी हैं. दोनों के एक बेटी समायरा है. हालांकि अभी जूही-सचिन का तलाक नहीं हुआ. लेकिन वो साथ नहीं रहते हैं.

Advertisement
X
जूही परमार अपनी बेटी के साथ
जूही परमार अपनी बेटी के साथ

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसेज की वजह से सीरियल्स की शूटिंग दूसरे शहरों में हो रही है. टीवी एक्ट्रेस जूही परमार भी पिछले 2 महीनों से सीरियल हमारी वाली गुड न्यूज के लिए आउटडोर शूट कर रही थीं. शूट खत्म करने के बाद अब जूही 2 महीनों बाद घर लौटी हैं. घर पहुंचकर जूही ने अपनी बेटी को सरप्राइज दिया है.

Advertisement

2 महीनों बाद बेटी से मिलने का वीडियो जूही परमार ने इंस्टा पर शेयर की हैं. जूही की बेटी संग मुलाकात का वीडियो इमोशनल कर देने वाला है. वीडियो में जूही चुपके से अपनी बेटी समायरा के कमरे में जाती हैं. मां को अचानक देख समायरा खुशी के मारे एक्साइटेड हो जाती है, इसके बाद वे मां को गले से लगाती है. 

फिल्मों में फ्लॉप, फैशन में सुपरहिट लीजा हेडन, सोशल मीडिया पर वायरल रहता है ग्लैमरस अंदाज
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar)

जब बेटी से मिलीं जूही परमार, भावुक करता है वीडियो

जूही ने बेटी संग मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनकी बेटी को कोई अंदाजा नहीं था कि वे घर लौट रही हैं. वो 2 महीनों से आउटडोर शूट पर थीं. जूही ने लिखा- मुझे देख कर वो सरप्राइज्ड थी और खुश भी. मुझे पता है कि 2 महीनों तक बेटी से अलग रहना मेरे लिए कितना मुश्किल था. यह पहली बार था जब मैंने तुम्हें इतने दिनों तक नहीं देखा था. मेरा दिल हर दिन रोता था. लेकिन मैं जानती थी कि ये समय भी बीत जाएगा.

Advertisement

बेल बॉटम के बाद बैक टू बैक हिट फिल्में देने की तैयारी में अक्षय कुमार, देखें लिस्ट
 

''जिस तरह से समायरा ने मुझे गले लगाया. काश मैं उस पल को हमेशा के लिए फ्रीज कर पाती. मुझे नहीं लगता इस दुनिया में कोई और भी है जो अपनी बेटी को मां से ज्यादा प्यार कर सकता है और मां को बच्चे से ज्यादा.''

वीडियो में जूही परमार को देख उनकी बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं है. जूही की आंखों में आंसू भी थे. मां-बेटी का ये वीडियो भावुक कर देने वाला है. जूही अपने पति सचिन श्रॉफ से अलग हो चुकी हैं. दोनों के एक बेटी समायरा है. हालांकि अभी जूही-सचिन का तलाक नहीं हुआ. लेकिन वो साथ नहीं रहते हैं. जूही अपनी बेटी के काफी करीब हैं. मां-बेटी शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं.


 

Advertisement
Advertisement