एक्ट्रेस कंगना रनौत का रियलिटी शो 'लॉक अप' कंटेस्टेंट्स की कॉन्ट्रोवर्सी के चलते सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें एक से बढ़कर एक सेलेब्स आए हैं. सायशा शिंदे, पूनम पांडे, पायल रोहतगी, सारा खान समेत कई कंटेस्टेंट्स अपने पुराने किस्सों को याद कर इमोशनल हो रहे हैं. इनके द्वारा बताए ये किस्से ऐसे हैं जो कॉन्ट्रोवर्सी का पात्र बने हैं. न्यूज में इनकी खूब चर्चा हुई है. हाल ही में करणवीर बोहरा ने भी गेम को जीतने के लिए जाल बुनना शुरू कर दिया है. उन्होंने कंटेस्टेंट्स अंजलि अरोड़ा से कहा कि वह सभी के सामने ऐसे बर्ताव करें, जैसे उनपर क्रश है. वह उनसे प्यार कर रही हैं. ऑडियन्स को ऐसी चीजें पसंद आती हैं.
करणवीर ने अंजलि से लव एंगल बनने के लिए कहा
अंजलि को करणवीर बोहरा की यह बात काफी अजीब लगी, जिसके बाद यह मामला वह कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को बताती नजर आईं. मुनव्वर को बताते हुए अंजलि ने कहा, "करणवीर बोहरा अपनी वाइफ की फोटो लेकर मेरे पास आए और कहा कि इस गेम में तुम और मैं हैं. मैंने उनसे कहा कि मुझे आपकी यह बात समझ नहीं आई. करण मेरे से यहां शो में रिलेशनशिप एंगल बनाने की बात कर रहे थे."
इसपर मुनव्वर ने कहा कि क्या तुम जो मुझे बता रही हो, वह सीरियस है? यह बहुत ही बेवकूफी वाली बात है. इसपर अंजलि हंसती हैं और कहती हैं कि उन्होंने मुझे कहा कि यही बिकता है. एक तरफा प्यार. मेरी उम्र हो गई है, लेकिन तुम बहुत यंग हो. अगर तुम मुझे पसंद करने लगो, लोगों को यह देखना पसंद आएगा. अंजलि ने कहा कि मैंने दोस्ती के नाते करणवीर से पूछा था कि मैं क्या करूं? इसपर करण ने कहा कि तुम ऑडियन्स को ऐसे दिखाओ कि तुम मेरे लिए पागल हो रही हो. अंजलि इस बात को बताते हुए हंसने लगती हैं और कहती हैं कि मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन मन में सोचा कि मैं दिल्ली से हूं. मैं यह नहीं कर सकती.
कंगना पर बोले मुनव्वर फारूकी- दूसरा प्रॉब्लमैटिक है तो अपना काम क्यों छोड़ूं?
मुनव्वर ने इसपर अंजलि से पूछा कि क्या तुम्हें करणवीर सच में पसंद है? इसपर अंजलि ने कहा कि क्या तुम पागल हो गए हो? क्या तुम्हें सच में ऐसा लगता है? क्या तुम मुझे जानते नहीं हो? इसके बाद अंजलि ने मुनव्वर से कहा कि मैं तुम्हें मारूंगी अगर तुमने यह बात किसी को बताई तो. यह हम दोनों के बीच रहनी चाहिए. यह सीक्रेट बात है. मुनव्वर ने दिलासा दिया कि वह इस तरह के इंसान नहीं हैं जो इन चीजों के बारे में सबसे जाकर बात करें या बताएं. बता दें कि इस शो को कंगना रनौत होस्ट कर रही हैं. गुरुवार के एपिसोड में करण कुंद्रा शो के जेलर बने थे. शो टीआरपी चार्ट में तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है.