टीवी के फेमस शो 'कहानी घर घर की' में पल्लवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में श्वेता बता रही है कि मुंबई से न्यूयॉर्क जाने में उनकी हालत कैसे खराब हुई है और कैसे उन्हें ढेरों मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी फ्लाइट जर्मनी के म्युनिक से कनेक्ट होनी थी, लेकिन बाद में वो कैंसिल हो गई. इसकी वजह से श्वेता को एक पूरा दिन बेटी के साथ एयरपोर्ट पर ही गुजारना पड़ा.
30 घंटों तक फंसी रहीं श्वेता
वीडियो शेयर करते हुए श्वेता बता रही हैं कि किसी तरह वो न्यूयॉर्क तो पहुंच गई हैं, लेकिन उनका सामान अभी तक उन्हें नहीं मिला है. इस बात को हफ्तेभर का समय हो चुका है. वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, 'तो हमने मुंबई से लुफ्थांसा एयरलाइंस से ट्रैवल किया था. हमें म्युनिक से दूसरी फ्लाइट मिलनी थी, जो कैंसिल हो गई. हम वहां फंस गए. मैं अपनी बेटी के साथ वहां 26 से 30 घंटों तक फंसी हुई थी. कोई हमारी मदद करने वाला नहीं था. वो चाहते थे कि अगर हमें कोई सवाल पूछना है तो हम पांच से छह किलोमीटर लंबी लाइन में खड़े रहें.'
हफ्तेभर से नहीं मिला सामान
उन्होंने आगे बताया, 'फर्स्ट क्लास सेंटर पर स्टाफ था. मैं वहां गई तो उन्होंने मुझे और मेरी बेटी को वहां से बाहर निकाल दिया. वो बहुत-बहुत रूड थे. उन्होंने ये सुनने से भी मना कर दिया कि मुझे पूछना क्या है. ये बहुत मुश्किल भरा था. हमने एयरपोर्ट पर रात बिताई. फिर हमसे वादा किया गया कि हमारा सामान अगली फ्लाइट में हमारे साथ जाएगा, जो कि नहीं हुआ. आज हमें न्यूयॉर्क आए सात दिन हो गए हैं. हमें अभी तक अपना सामान नहीं मिला है. ये पागल करने वाला है.'
एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा ने एक और वीडियो शेयर कर अपने फैंस और फॉलोअर्स से मदद मांगी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सामान वापस पाने में उनकी मदद कर सके तो अच्छा होगा. श्वेता के पोस्ट पर कई यूजर्स ने उन्हें बताया कि एयरलाइन के साथ उनका एक्सपीरिएंस भी काफी खराब रहा है. श्वेता को एयरलाइन ने बताया है कि उनका सामान नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए उन्होंने शिकायत भी दर्ज करवा दी है.
करियर की बात करें तो श्वेता कवात्रा को सीरियल 'कहानी घर घर की' से फेम मिला था. इसके अलावा उन्होंने 'घर एक मंदिर', 'कुसुम', 'ये मेरी लाइफ है' और 'जस्सी जैसी कोई नहीं', जैसे शोज में काम किया. फिल्मों में भी श्वेता हाथ आजमा चुकी हैं. एक्टर मानव गोहिल संग श्वेता ने 2004 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है.