टीवी के मोस्ट वॉच्ड शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कई सालों से दयाबेन नजर नहीं आ रही हैं. मदरहुड पीरियड, मेकर्स संग क्लैशेज या फिर प्रेग्नेंसी, दिशा वकानी के शो में नजर आने को लेकर ये तीन कारण सामने आए. उसके बाद से कई एक्टर्स के नाम इस रोल के लिए तय हुए. उनका ऑडिशन भी लिया गया, लेकिन मेकर्स ने किसी को भी पलटकर कॉलबैक नहीं किया. इन्हीं में से एक नाम काजल पिसल का रहा है. कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि काजल पिसल, दयाबेन के रोल के लिए फाइनल हो चुकी हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से इस खबर पर कोई कन्फर्मेशन नहीं थी. यहां तक कि उस समय काजल ने भी इसके बारे में कुछ नहीं कहा था.
अब न्यूज में काजल अपने स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उनका कहना है कि उन्होंने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन तो दिया था, लेकिन मेकर्स ने उन्हें कॉलबैक नहीं किया. कुछ समय तक तो उन्होंने कॉल की इंतजार भी की, लेकिन बाद में उन्होंने समझ लिया कि वह इस रोल में फिट नहीं बैठती हैं. इसलिए उन्हें फोन नहीं आया. कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स और प्रोडक्शन हाउस ने यह मान लिया था कि काजल को दयाबेन का रोल मिल गया है, इसलिए उन्होंने उन्हें काम भी ऑफर नहीं किया. जब काजल को इस गलतफहमी के बारे में पता चला तो वक्त रहते उन्होंने डायरेक्टर्स को नए प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच करना शुरू कर दिया.
Advertisementकाजल पिसल ने अपना टीवी डेब्यू सीरियल 'कुछ इस तरह' से किया था. उस दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट थीं. रियल लाइफ में काजल पिसल काफी ग्लैमरस भी हैं. फिटनेस फ्रीक होने के साथ अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए वह हेल्दी डायट लेती हैं. टोन्ड बॉडी को अक्सर ही फ्लॉन्ट करते हुए काजल ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती नजर आती हैं. कोई इन्हें देखकर कह ही नहीं सकता है कि काजल पिसल 38 साल की हैं. यह किसी डीवा से कम नहीं लगती हैं.
कौन हैं काजल पिसल
काजल पिसल टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. एक्ट्रेस 'साथ निभाना साथिया', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'सिर्फ तुम' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि, इन्हें पहचान 'सिर्फ तुम' सीरियल से घर-घर में मिली थी. लाखों-करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करने वालीं काजल पिसल की पर्सनल लाइफ पर अगर नजर डालें तो 38 साल की इस एक्ट्रेस की फिटनेस कमाल की है. खुद को मेनटेन रखने के लिए काजल जिम में काफी पसीना बहाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 19 साल की उम्र में काजल ने शादी कर ली थी. इनके पति का नाम अभिजीत पिसल है. इनकी एक बेटी भी है.