scorecardresearch
 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की नई दयाबेन बनेंगी काजल, प्रोड्यूसर बोले- ये हैं कौन?

तारक मेहता टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में खास बना चुका है. दयाबेन भी इन्हीं अहम किरदारों में से एक है. तारक मेहता में नई दयाबेन के रूप में एक नई एक्ट्रेस का नाम सामने आया है. जानिये आखिर इस खबर का सच क्या है.

Advertisement
X
दिशा वकानी, काजल पिसल
दिशा वकानी, काजल पिसल

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को नई दयाबेन मिल गई हैं? पहले शो में दयाबेन का रोल दिशा वकानी (Disha Vakani) निभा रही थीं. कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे कि दिशा शो में एंट्री लेने वाली हैं. पर ऐसा नहीं हुआ. वहीं अब खबर है कि काजल पिसल शो की नई दयाबेन होंगी, जिस पर रिएक्ट करते हुए असित मोदी ने सच्चाई बताई है.

Advertisement

मिल गई नई दयाबेन!
'तारक मेहता' टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय शो है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में खास बना चुका है. दयाबेन का किरदार भी इन्हीं अहम किरदारों में से एक है. वहीं अब 'तारक मेहता' में नई दयाबेन के रूप टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल (Kajal Pisal) एंट्री लेने जा रही हैं. Bombay Times की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाबेन के रोल के लिये काजल पिसल को फाइनल कर लिया गया है. 

काजल पिसल से पहले भी कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आये थे, लेकिन किसी भी नाम पर अब तक मुहर नहीं लगी थी. वहीं अब चर्चा हो रही है कि काजल पिसल 'तारक मेहता' में दयाबेन का रोल अदा करती दिखेंगी. वहीं अब आजतक.इन से बातचीत के दौरान शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस काजल पिसल की एंट्री पर सच्चाई बयां की है.  

Advertisement

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. मैं नहीं जानता हूं कि ये अफवाह कौन फैला रहा है. कौन हैं काजल पिसल मुझे नहीं पता, मेरी तो मुलाकात भी नहीं हुई है. पहले भी कई एक्ट्रेस के नाम लिए गए हैं, जिसकी मुझे जानकारी नहीं है. वहीं दयाबेन किरदार के ऑडिशन पर असित कहते हैं, ऑडिशन तो चल ही रहे हैं. अभी तक हमने किसी को फाइनल नहीं किया है. जब दया की कास्टिंग हो जाएगी, तो खुद ही यह खबर सबके सा्मने आ जाएगी. हम उसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट करेंगे.

काजल पिसल टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. काजल बड़े अच्छे लगते हैं, नागिन 5 और साथ निभाया साथिया जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार काजल पिसल को सिर्फ तुम सीरियल में देखा गया था. कुछ दिन पहले ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि तारक मेहता शो चलता रहेगा. नये लोग आयेंगे तो भी हमें खुशी होगी और अगर पुराने लोग आयेंगे, तो भी हम खुश हैं. 

 

Advertisement
Advertisement