अपनी आने वाली फिल्म 'हेलिकॉप्टर ईला' के प्रचार के लिए अभिनेत्री काजोल रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर पहुंचीं, जहां उन्होंने माधुरी और आशा भोसले संग खूब मस्ती की.
इन सबके बीच मशहूर गायिका आशा भोसले ने कहा, यह सभी के लिए मस्ती भरा क्षण था. शो के दौरान काजोल जहां भारतीय-पाश्चात्य पहनावे में नजर आईं है वहीं माधुरी सफेद रंग की साड़ी में थीं.
इसके बाद माधुरी दीक्षित नेने ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने आशा भोसले के बारे में कहा, "वह आईं, उन्होंने गाया और हम सभी को भावविभोर कर दिया. दिग्गज आशा भोसले."
Loveeeeee this! 😍😍😍
Monday afternoon with these two beautiful ladies! @KajolAtUN @ashabhosle Tai ❤️ pic.twitter.com/bghMPNAPpk
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) August 27, 2018
वीडियो के अलावा माधुरी ने एक फोटो भी डाली है जिसमें वो आशा जी और काजोल के साथ हैं. माधुरी ने कैप्शन में लिखा है- लव दिस. सोमवार की दोपहर, दो खूबसूरत महिलाओं के साथ.
फिल्म हेलिकॉप्टर ईला में मां-बेटे की कहानी दिखाई जाएगी. बता दें रियलिटी शो 'डांस दीवाने' को माधुरी दीक्षित, शशांक खेतान और भारतीय कोरियोग्राफर तुषार कालिया जज कर रहे हैं.