पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ गए हैं. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 'झाड़ू' चला ही दी है. कांग्रेस का पत्ता साफ कर डाला है. 117 सीटों में से आप के पास 93 सीटें आ गई हैं. हालांकि, अभी फाइनल नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन इससे पहले कमाल आर खान ने ट्विटर पर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. अपने ट्वीट्स में एक के बाद एक निशाने नवजोत सिंह सिद्धू पर वह साध रहे हैं. देखा जाए तो सीएम की कुर्सी पाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी भी बदली, लेकिन हाथ कुछ नहीं आया. एक ही झटके में उनके सीएम बनने के सपने चकनाचूर हो गए.
केआरके ने किया ट्वीट
खुद को एक्टर और क्रिटीक बताने वाले केआरके किसी भी हाल में नवजोत सिंह सिद्धू पर विश्वास करने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि मैं किसी पर भी विश्वास कर सकता हूं, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू पर नहीं कर सकता. हो सकता है अगले हफ्ते सिद्धू आप ज्वॉइन कर ले, क्योंकि सिद्धू हमेशा रूलिंग पार्टी का हिस्सा जो रहना चाहते हैं.
I can trust everyone except #Sidhu. Ho Sakta Hai Next week Sidhu #Aap join Karle. Because Sidhu likes to remain in the ruling party.
— KRK (@kamaalrkhan) March 10, 2022
केआरके को सिद्धू पर डाउट हो रहा है कि कहीं पिछली बार की तरह वह सीएम की गद्दी पाने के लिए पार्टी न बदल लें. शायद वह अपने प्लान में कामयाब हो जाएं, लेकिन वक्त का कुछ नहीं पता. ऊंट किस करवट बैठ जाए. केआरके ने तो सिद्धू के लिए यह भविष्यवाणी तक कर डाली है कि उनका करियर अब चौपट हो गया है और उनके पास अब 'द कपिल शर्मा शो' पर वापसी करने के सिवाए कोई और चारा नहीं बचा है.
योगी आदित्यनाथ की जीत पर KRK का यू-टर्न, तोड़ा वादा, भारत न लौटने की कसम को बताया जुमला
केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि सिद्धू एक पलटीमार इंसान हैं. आप पार्टी से वह हार गए हैं. अब सिद्धू का पॉलिटिकल करियर खत्म है. जबसे सिद्धू के 'द कपिल शर्मा शो' पर वापसी को लेकर केआरके ने भविष्यवाणी की है, तभी से सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स बनने लगे हैं. सिद्धू की फोटो शेयर कर लोगों ने उनसे मजे लेने शुरू कर दिए हैं.
एक्टर और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी हाल में नवजोत सिंह सिद्धू शो में जज की कुर्सी नहीं संभालेंगे. उनके खिलाफ एफडब्ल्यूआईसीई मुंबई ने नॉन को-ऑपरेशन वॉरंट जो इशू हो रखा है. बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' से नवजोत सिंह सिद्धू को इसलिए बाहर का रास्ता दिखाया गया था, क्योंकि उन्होंने पुलवामा अटैक में आतंकवाद को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान का सपोर्ट किया था, जिसके बाद नवजोत की जगह शो में अर्चना पूरन सिंह को बतौर जज बनाकर लाया गया था. तबसे अर्चना ही कपिल के शो की कुर्सी पर अपना हक जमाए बैठी नजर आ रही हैं.