scorecardresearch
 

BIGG BOSS: काम्या ने गौहर को कहा 'झूठी'

बिग बॉस के घर में आसिफ अजीम आ गए हैं. बिग बॉस घर के सदस्यों को उनसे मुखातिब कराने के लिए टैग का गेम खेलने के लिए कहते हैं. लेकिन खेल-खेल में काम्या और गौहर में ठन जाती है. जानें क्या थी वजह इस तकरार की.

Advertisement
X
गौहर खान और काम्या
गौहर खान और काम्या

बिग बॉस के घर के नए सदस्य आसिफ आजिम के लिए यह पहला दिन था, लेकिन वे घर के दूसरे सदस्यों के साथ घुलते-मिलते नजर आए. हालांकि घर में वे कुछ लोगों को पहले से जानते थे लेकिन बाकी के लिए वे पूरी तरह अजनबी थे. आसिफ को घर के बाकी सदस्यों से रू-ब-रू कराने के लिए बिग बॉस सदस्यों को एक टास्क देते हैं.

Advertisement

टास्क के मुताबिक, घर के सदस्यों को एक दूसरे की विशेषताओं के आधार पर नाम (टैग) देना होगा. फिर टैग मिलने के बाद उस सदस्य को यह अनुमान लगाना होगा कि उसे यह टैग किसने दिया. बिग बॉस तनिषा को इस सेशन को लीड करने के लिए कहते हैं और यह पक्का करने को कहते हैं कि हर कोई अपने नाम से जुड़े टैग को पढ़े.

जब सेशन अपने उफान पर होता है, उस समय दिलचस्प मोड़ आ जाता है, जब काम्या गौहर को झूठी का टैग दे देती है. यह पूछने पर कि उसने गौहर को यह टैग क्यों दिया तो काम्या अदला-बदला के नॉमिनेशंस को तर्क के रूप में पेश करती है और कहती है कि वह बहुत बड़ी झूठी है.

गौहर इससे खफा हो जाती हैं और अपना पक्ष रखने की कोशिश करती हैं. तनिषा हालात पर काबू पाने की कोशिश करती हैं और सेशन को आगे बढ़ाती हैं. इस सेशन के बाद हम आसिफ को यही सलाह देते हैं कि वे थोड़ा धीरे ही चलें.

Advertisement
Advertisement