बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक चर्चा में बनी हुई हैं. रुबीना ने दावा किया था कि उन्होंने बिग बॉस का कोई भी सीजन नहीं देखा है. वहीं अभिनव ने बिग बॉस के 2 एपिसोड्स देखे जाने की बात कही थी. रुबीना-अभिनव के इस दावे के बाद एक्ट्रेस का एक वीडियो एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने शेयर किया. जिसमें रुबीना बिग बॉस से जुड़े सवालों के आसानी से जवाब देती दिखीं.
रुबीना के बिग बॉस ना देखने पर काम्या पंजाबी ने क्या कहा?
सीरियल शक्ति में रुबीना की को-स्टार रहीं काम्या पंजाबी ने इस पर रिएक्ट किया है. काम्या का कहना है कि ये सच है रुबीना ने बिग बॉस शो नहीं देखा है. काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा- मैं अच्छे गेम को सपोर्ट करती हूं. और हां ये सच है कि रुबीना ने कभी बिग बॉस फॉलो नहीं किया. वो जो कुछ भी जानती है अपने दोस्तों के जरिए, सेट पर शो के बारे में बातें होती थीं उससे, सोशल मीडिया से, अपने उन दोस्तों से जो शो का हिस्सा रहे यकीनन मुझसे भी. अभिनव के बारे में मैं कमेंट नहीं कर सकती लेकिन रुबीना ने सच में ये शो नहीं देखा है.
Well i only support good game! N yes its true #Rubina never followed da show,watever she knew or knows dats only thru frnds n people talking abt it on da sets,social media, contestants who r frnds n ofcourse me!Cant comment on abhinav but rubina 4sure! @ColorsTV #BB14 @RubiDilaik
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 19, 2020
रुबीना-अभिनव के दावे पर मनु पंजाबी ने किया था रिएक्ट
इससे पहले मनु पंजाबी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर रुबीना-अभिनव के उस दावे पर तंज कसा था. जहां कपल ने बिग बॉस ना देखने की बात कही थी. वीडियो में रुबीना-अभिनव से बिग बॉस से जुड़े सवालों के आसानी से जवाब देते दिखे. वीडियो देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि रुबीना-अभिनव ने बिग बॉस ना फॉलो किया हो. मनु पंजाबी ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- OMG ये क्या है. ये सच नहीं हो सकता. #RubinaDilaik #AbhinavShukla #players Ha👍
O.M.G Yeh Kya Hai😜
— Manu Punjabi (@manupunjabim3) October 19, 2020
Yeh Sach Nhi ho Sakta🙉🙊🙈#RubinaDilaik #AbhinavShukla #players Ha👍 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BiggBoss #BB14 #ColorsTV #SalmanKhan @BeingSalmanKhanhttps://t.co/ngu0xrTDvw pic.twitter.com/4V6MBJOcis
बात करें काम्या पंजाबी की तो वे इस सीजन में कई बार रुबीना को सपोर्ट करती दिखी हैं. काम्या ने रुबीना और उनके गेम की तारीफ की थी. काम्या और रुबीना ने कई सालों तक कलर्स के सीरियल शक्ति में काम किया. दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.