scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर बोलीं काम्या पंजाबी, अफसोस हम फोन पर हंसे, मिलकर नहीं

काम्या को अफसोस है कि बिग बॉस खत्म होने के बाद क्यों वे सिद्धार्थ से नहीं मिली. वे कहती हैं- सिद्धार्थ मुझे हंसाता था, मेरे शो का सीन देखने के बाद मुझे फोन करता था या जब भी मैं बिग बॉस हाउस विजिट करती थी तो वो पूछता था ये क्यों किया, वो क्यों किया. हम बहुत हंसते थे.

Advertisement
X
सिद्धार्थ शुक्ला-काम्या पंजाबी
सिद्धार्थ शुक्ला-काम्या पंजाबी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काम्या पंजाबी ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद
  • काम्या ने बताया किस बात का है मलाल
  • काम्या बोलीं- सिद्धार्थ के काफी करीब थी

हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने उनके करीबियों और दोस्तों को सबसे बड़ा शॉक्ड दिया. 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का आकस्मिक निधन हुआ. सिद्धार्थ की बिग बॉस जर्नी को काम्या पंजाबी ने खुलकर सराहा था. काम्या ने सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए कई सारे पोस्ट किए थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद काम्या को बस एक बात का मलाल है. जानें क्या. 

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में क्या बोलीं काम्या पंजाबी?
काम्या ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थी. हमने बहुत सारी पार्टी की हैं. लेकिन दूसरे एक्टर्स की तरह मैंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट नहीं किया है. ये नहीं दिखाया कि हम कितना करीब थे या हमने आखिरी बार कब बात की. जब सब खत्म हुआ मैं उसके घर गई. लेकिन मैंने उसकी मां के साथ हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया.

Super Dancer Chapter 4 के बाद इस रियलिटी शो संग जुड़ेंगी शिल्पा शेट्टी
 

काम्या और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात 2013 में प्रत्युषा बनर्जी के जरिए हुई थी. बिग बॉस 13 के बाद वे और करीब आए. काम्या ने कहा कि मुझे कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि क्यों हुई वो दोस्ती. अगर नहीं होती तो इतना दुख और तकलीफ नहीं होती. उसके आकस्मिक निधन से मुझे धक्का लगा जिससे मैं अभी तक बाहर नहीं निकल पाई हूं. अभी तक मुझे यकीन नहीं होता कि वो नहीं रहा. मुझे अभी भी लगता है कि वो कभी भी फोन करेगा और हम घंटों बात करेंगे.

Advertisement

बिग बॉस मराठी: स्नेहा वाघ ने दो टूटी शादियों को लेकर किए खुलासे, काम्या पंजाबी ने लगाई क्लास
 

काम्या को अफसोस है कि बिग बॉस खत्म होने के बाद क्यों वे सिद्धार्थ से नहीं मिली. वे कहती हैं- सिद्धार्थ मुझे हंसाता था, मेरे शो का सीन देखने के बाद मुझे फोन करता था या जब भी मैं बिग बॉस हाउस विजिट करती थी तो वो पूछता था ये क्यों किया, वो क्यों किया. हम बहुत हंसते थे. मुझे अफसोस है कि हम फोन पर ही हंसे मिलकर नहीं. मैं अपने काम में इतना बिजी हुई कि दोस्तों को नजरअंदाज कर दिया. जबसे शक्ति खत्म हुआ है मैं अपने दोस्तों से मिल रही हूं. मैं अब जिंदगी में किसी चीज का अफसोस नहीं छोड़ना चाहती. मैंने समझा है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है.


 

Advertisement
Advertisement