scorecardresearch
 

काम्या पंजाबी बोलीं- जब शक्ति ज्वॉइन किया तब डिप्रेशन में थी, शो ने मुझे जिंदा रखा

काम्या ने कहा- शक्ति ने मुझे नई जिंदगी दी है. जब मैंने शो ज्वॉइन किया था तो मैं डिप्रेशन में थी. 2015 में करण की शादी हुई थी. एक साल तक में काम करने की स्थिति में नहीं थी. इस शो ने मुझे जिंदा रखा और नई जिंदगी दी.

Advertisement
X
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शक्ति में काम्या ने निभाया अहम रोल
  • रुबीना दिलैक ने निभाया शो में लीड रोल
  • शो को लेकर काम्या ने की बातें

शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की ऑफ एयर हो रहा है. शो के लास्ट एपिसोड की शूटिंग हो गई है. शो में काम्या पंजाबी अहम रोल निभा रही हैं. काम्या ने लास्ट डे शूट के बारे में बताते हुए कहा- जब डायरेक्टर ने कहा पैकअप तो मैं बहुत रोई. मैंने कुछ घंटे तक सेट नहीं छोड़ा. शूटिंग खत्म होने के कुछ दिन पहले तक में उदास फील कर रही थी.   

Advertisement

क्या शक्ति का आएगा दूसरा सीजन?

शक्ति के ऑफर एयर होने पर उन्होंने कहा- ये प्लॉन किया हुआ था और सबकी रजामंदी थी. शक्ति ब्रांड था, जो एक खूबसूरत नोट के साथ शुरू हुआ और खुशी है कि खत्म भी अच्छे से हुआ. बस ये ही है कि कोई धक्के मार के निकाले उससे अच्छा आप इजाजत से निकल जाओ (हंसते हुए). आज के दौर में कई शो सेकंड सीजन के साथ वापस आ रहे हैं. मैं श्योर हूं कि शक्ति भी वापस आएगा. 


आलिया भट्ट से रणबीर कपूर तक, जब सेलेब्स ने रियल लाइफ पेरेंट्स संग जोड़ी बनाकर बड़े पर्दे पर जमाया रंग


बिग बॉस से निकलकर बॉयफ्रेंड से फोन पर किया ब्रेकअप, सृष्टि रोड़े पर लगे थे धोखा देने के आरोप

Advertisement

काम्या ने बताया कि उन्होंने जब शक्ति ज्वॉइन किया था वो डिप्रेशन में थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में काम्या ने कहा- शक्ति ने मुझे नई जिंदगी दी है. जब मैंने शो ज्वॉइन किया था तो मैं डिप्रेशन में थी. 2015 में करण की शादी हुई थी. एक साल तक मैं काम करने की स्थिति में नहीं थी. 2016 में मैंने जब शक्ति ज्वॉइन किया था मैं बुरी स्थिति में थी. इस शो ने मुझे जिंदा रखा और नई जिंदगी दी. काम में मैं खुद से इम्प्रेस हुई और उस फेज से निकल गई.

बता दें कि काम्या एक्टर करण पटेल के साथ रिलेशनशिप में रहीं. उनसे ब्रेकअप के बाद वो काफी टूट गई थीं.

आगे काम्या ने कहा- मैं उस तरह की इंसान नहीं हूं कि ओह, मुझे ब्रेक चाहिए, हॉलिडे पर जाना है. मुझे काम करना अच्छा लगता है और मैं काम की पूजा करती हूं. मैं अपने उन दोस्तों से मिल रही हूं, जिनसे मैं पहले नहीं मिल सकती थी क्योंकि मैं शक्ति की शूटिंग में व्यस्त थी. मैं अपने पति (शलभ दांग) के मुंबई आने का इंतजार कर रही हूं, ताकि मैं अपने घर पर अपनी शक्ति टीम के साथ गैदरिंग कर सकूं. इसके बाद मैं दिल्ली जाऊंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement