scorecardresearch
 

'जो लड़की दुनिया में नहीं, उसका नाम अब क्यों घसीट रहे?' विकास गुप्ता पर बरसीं काम्या

प्रत्युषा की मौत के बाद काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता दोनों ने ही उसे इंसाफ दिलाने की लड़ाई साथ में लड़ी थी. प्रत्युषा ने अप्रैल 2016 में अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी की थी. प्रत्युषा की मौत की वजह आज तक सामने नहीं आ पाई है. 

Advertisement
X
काम्या पंजाबी-विकास गुप्ता
काम्या पंजाबी-विकास गुप्ता

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने विकास गुप्ता पर निशाना साधा है. विकास गुप्ता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे बालिका वधू फेम प्रत्युषा बनर्जी को डेट कर चुके हैं और उनके बाइसेक्सुअल होने की जानकारी एक्ट्रेस को ब्रेकअप के बाद मिली थी.

Advertisement

विकास गुप्ता पर भड़कीं काम्या पंजाबी
विकास के इस खुलासे पर रिएक्ट करते हुए काम्या का कहना है कि प्रत्युषा अब इस दुनिया में नहीं हैं, वे किसी को क्या सच है और क्या गलत ये बताने के लिए यहां नहीं हैं. किसी के दावे की पुष्टि वो नहीं कर सकती. अब विकास गुप्ता क्यों अपने अतीत के बारे में बात कर रहे हैं? फेम चाहिए कि क्या चाहिए? मैं इस बात को बिल्कुल नहीं सराहती. मैंने विकास का इंटरव्यू नहीं देखा है ना कोई न्यूज पढ़ी है. मैं ये नहीं जानना चाहती कि प्रत्युषा के बारे में सच लिखा है, झूठ लिखा है या तारीफ लिखी है. काम्या ने बताया कि उन्हें विकास के खुलासे के बारे में अपने किसी दोस्त से पता चला.

चारू असोपा-राजीव सेन की शादी को हुए दो साल, एक्ट्रेस ने शेयर किया खूबसूरत पल
 

Advertisement

काम्या ने कहा- उस औरत की जिंदगी में क्या हुआ क्या नहीं हुआ उसके बारे में अब क्यों बोलना. अब वो हमारे साथ नहीं हैं. वो उसकी पर्सनल लाइफ थी. किसी को हक नहीं है कि उसके बारे में अब बात करे. विकास कोई दूध पीता बच्चा नहीं है. उसके कारण होंगे, पर जो अपने बीच में नहीं है उसे क्यों घसीटना. उसे लड़की के नाम का खुलासा नहीं करना चाहिए था. ये सारी चीजें नहीं होनी चाहिए. हम उसके लिए लड़े हैं. पर आप तो एक के बाद एक पन्ना खोल रहे हो. ये नाजुक मुद्दा है. तो इसके बारे में बात करने से पहले थोड़ा सोच लें.

जेनिफर लोपेज-बेन की बढ़ती नजदीकियां, KISS करते नजर आया कपल

प्रत्युषा की मौत के बाद काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता दोनों ने ही उसे इंसाफ दिलाने की लड़ाई साथ में लड़ी थी. प्रत्युषा ने अप्रैल 2016 में अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी की थी. प्रत्युषा की मौत की वजह आज तक सामने नहीं आ पाई है. 


 

Advertisement
Advertisement